ALMORA BREAKING NEWS: मुख्यमंत्री पहुंचे रानीखेत, जगह—जगह कार्यकर्ताओं के हुजूम ने किया भव्य स्वागत, उपराड़ी में सभा की और कहा—जन अपेक्षाओं पर खरा उतरी है सरकार

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत/अल्मोड़ा मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत शनिवार शाम अपने तय कार्यक्रमानुसार नैनीताल से कार द्वारा रानीखेत पहुंचे। मुख्यमंत्री के दौरे से अति उत्साहित भाजपा…

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत/अल्मोड़ा

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत शनिवार शाम अपने तय कार्यक्रमानुसार नैनीताल से कार द्वारा रानीखेत पहुंचे। मुख्यमंत्री के दौरे से अति उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका खैरना, उपराड़ी व रानीखेत में भव्य स्वागत किया।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने उपराड़ी में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार के कार्यकाल को 18 मार्च 2021 को 4 साल पूरे हो जाएंगे। इस अवधि में राज्य सरकार ने जन अपेक्षाओं पर पूरी तरह खरा उतरने का भरसक प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि सड़क कनेक्टिविटी के अनेक कार्य किये हैं। उन्होंने कहा कि राज्य बनने के बाद 17 साल में सड़कों का जितना निर्माण हुआ, लगभग उतनी ही सड़कें इस सरकार ने 3 साल एवं 10 माह में बनाई हैं। इस कार्यकाल में राज्य में 11 हजार किमी से अधिक सड़कों का निर्माण हो चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं के सिर से घास के बोझ को हटाने के लिए घसियारी योजना शुरू की जा रही है। योजना के तहत पौने आठ हजार सेंटरों के माध्यम से कम दाम पर घास की गठरी पहुंचाने की व्यवस्था की जायेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों की आर्थिकी में सुधार के लिए सरकार प्रयासरत है। ग्रामीण आर्थिकी में सुधार के लिए अलग-अलग थीम पर ग्रोथ सेंटर विकसित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कृषकों को 3 लाख तक एवं स्वयं सहायता समूहों को 5 लाख रूपये तक का ब्याज मुक्त ऋण दिया जा रहा है। इसके बाद मुख्यमंत्री के रानीखेत पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। रानीखेत पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से भेंट की।

इस दौरान सांसद अजय टम्टा, कुमांयू कमिश्नर अरविन्द सिंह ह्यांकी, डीआईजी अजय रौतेला, जिलाधिकारी अल्मोड़ा नितिन भदौरिया, अपर सचिव मुख्यमंत्री डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, भाजपा जिला अध्यक्ष रवि रौतेला, चाय विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष गोविन्द सिंह पिल्खवाल, भाजुयमो प्रदेश अध्यक्ष कुन्दन लटवाल, उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबन्धन सलाहकार कैलाश पंत, राष्टीय ग्रामीण स्वास्थ्य सलाहकार एवं अनुश्रवण समिति के मोहन सिंह मेहरा, प्रेम शर्मा, गौरव पाण्डे, राजेन्द्र जयसवाल, अनिल शाही, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *