अल्मोड़ा : तहसील वापसी को लेकर नगर व्यापार मंडल का धरना स्थगित

✒️ अब डीएम से वार्ता के बाद लिया जायेगा अग्रिम निर्णय सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा ऐतिहासिक मल्ला महल में तहसील वापसी को लेकर यहां पुरानी कलेक्ट्रेट…


✒️ अब डीएम से वार्ता के बाद लिया जायेगा अग्रिम निर्णय

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

ऐतिहासिक मल्ला महल में तहसील वापसी को लेकर यहां पुरानी कलेक्ट्रेट में नगर व्यापार मंडल का धरना डीएम से प्रस्तावित वार्ता के चलते 26 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। प्रशासन के साथ बैठक के उपरांत आंदोलन की अग्रिम रणनीति तय होगी।

आज सोमवार को हुए धरने में तमाम व्यापारियों, आम जनता व संगठनों के लोगों ने शिरकत की। धरना दोपहर 02 से 04 बजे तक जारी रहा। इस मौके पर विचार-विमर्श से निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री से वार्ता एवं उनके द्वारा दिए गए आश्वाशन पर क्या कार्यवाही हो रही है इस संबंध मे ज्ञापन देकर जानकारी मांगी जायेगी। साथ ही, अब तक जितने हस्ताक्षर हुए हैं उनकी प्रतिलिपि, सभी संगठनों के समर्थन पत्र और सभी जनप्रतिनिधियों के लिखित समर्थन की प्रतिलिपि भी सौंपी जायेगी।

इधर आज धरना स्थल पर आए एसडीएम गोपाल सिंह चौहान प्रशासन की तरफ से वार्ता करने आए। व्यापारी नेताओं ने उन्हें सभी मांगों से अवगत करवाया और ज्ञापन व प्रतिलिपि सौंपी। एसडीएम चौहान द्वारा बताया गया की इस संबंध में जिलाधिकारी के साथ बैठक आगामी 26 नवंबर को होगी। जिसके बाद सभी की सहमति से बैठक तक धरना स्थगित करने का फैसला लिया गया। यह भी तय हुआ कि प्रशासन से बैठक के बाद ही आगे की कार्यवाही पर निर्णय लिया जाएगा। आज धरना स्थल पर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, प्रतेश पांडे, अनिता रावत, महासचिव मयंक बिष्ट, उपसचिव अमन नज्जौन, कोषाध्यक्ष कार्तिक साह, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री आपदा केवल सती, प्रदेश उपाध्यक्ष दुग्ध संघ दीप सिंह डांगी, सरफराज अहमद, रवि चौहान, पंकज कुमार, दीपू लोहनी, पवन शौर्य साह, दीपक नायक, दबीर सिद्दकी, प्रेम बिष्ट, संजय सिंह, गोलू, नितिन गुप्ता, साकिब सिद्दकी, सहजेद हुसैन, बलवंत सिंह राणा आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *