HomeHimachalहिमाचल में बादल फटने से तबाही, कई लापता

हिमाचल में बादल फटने से तबाही, कई लापता

शिमला। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में मणिकर्ण के पास बुधवार को बादल फटने से कम से कम चार से छह लोग लापता हो गये।

पुलिस अधीक्षक गुरुदेव सिंह ने यह जानकारी दी। सिंह ने कहा, ‘यहां मणिकर्ण घाटी के चोझ गांव में भारी बारिश और बादल फटने से आई बाढ़ में चार से छह लोग और कई मवेशी बह गए।’

इस दौरान कसोल-जयमाला रोड पर हुए भूस्खलन के बाद एक बचाव दल चलाल पंचायत के चोझ गांव के रास्ते में फंस गया है। बचाव अभियान के लिए दमकल और पुलिस की टीम मौके पर भेजी गई हैं।

इधर भारी बारिश ने शिमला में भी कहर बरपाया है, जहां ढल्ली सुरंग के पास भूस्खलन की चपेट में आकर एक किशोर की मौत हो गई है और दो अन्य घायल हुए हैं। इसके अलावा, कुल्लू जिले की टी भुंतर तहसील के मलाणा परियोजना-द्वितीय में सुबह 7.35 बजे अचानक बाढ़ आ जाने की वजह से 25 से 30 श्रमिक एक इमारत के अंदर फंस गए थे। सभी को सुरक्षित बचा लिया गया।

यह ‘आम’ नहीं ‘आम’! दर्जन भर खूंखार ​कुत्ते कर रहे रखवाली, कीमत 2.5 lakh Per kg


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments