उत्तराखंड के ब्रांड एम्बेसडर क्रिकेटर ऋषभ पंत को सीएम ने किया सम्मानित
उत्तराखंड के ब्रांड एम्बेसडर क्रिकेटर ऋषभ पंत को सीएम ने किया सम्मानित

नई दिल्ली/देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में आयोजित कार्यक्रम में क्रिकेटर ऋषभ पंत को उत्तराखंड ब्रांड एम्बेसडर के रूप में सम्मानित किया।

Creative News Express (CNE) का Whatsapp चैनल फॉलो करें >> Click Now

मुख्यमंत्री ने ऋषभ पंत को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंत को उत्तराखंड का ब्रांड एम्बेसडर बनाने से खेल के क्षेत्र में युवाओं को प्रेरणा मिलेगी।

प्रदेश में खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार करने हेतु बेहतर माहौल बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुसार भारत हर क्षेत्र में अग्रणी बन रहा है।

यह भी पढ़े : Good News : क्रिकेटर ऋषभ पंत बने उत्तराखंड के ‘ब्रांड एम्बेसडर’

मुख्यमंत्री धामी ने दी ट्वीट कर जानकारी

आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते दिन ट्वीट कर क्रिकेटर ऋषभ पंत को “राज्य ब्रांड एम्बेसडर” नियुक्त करने की जानकारी दी थी। मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘प्रदेश सरकार ने देवभूमि के सपूत एवं भारतीय क्रिकेट टीम के प्रतिभावान खिलाड़ी ऋषभ पंत को उत्तराखंड के युवाओं को खेलकूद एवं जन स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित किए जाने के उद्देश्य से “राज्य ब्रांड एम्बेसडर” नियुक्त करने का निर्णय लिया है। आपको हार्दिक शुभकामनाएं!’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here