उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्य मंत्रिमंडल ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून के राजभवन पहुंचे। जहां उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्य मंत्रिमंडल ने राज्यपाल गुरमीत सिंह…

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून के राजभवन पहुंचे। जहां उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्य मंत्रिमंडल ने राज्यपाल गुरमीत सिंह को अपना इस्तीफा सौंपा दिया है। हाल ही में हुए उत्तराखंड चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की लेकिन सीएम धामी अपनी सीट खटीमा से हार गए।

सीएम धामी कहते हैं, “चूंकि हमें नया जनादेश मिला है और यह कार्यकाल पूरा हो गया है, इसलिए मैंने अपना इस्तीफा कैबिनेट के साथ राज्यपाल को दे दिया। उन्होंने मुझे नई सरकार के शपथ लेने तक जारी रखने के लिए कहा। हमें लोगों का प्यार मिला है और अभूतपूर्व परिणाम मिले हैं।”

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, मैं अपनी पार्टी और पीएम मोदी का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे लोगों की सेवा के लिए चुना। उत्तराखंड में पहली बार मिथक टूटा है और 2/3 बहुमत के साथ भाजपा ने सरकार बनाई है। हम आगे भी सभी वादों को पूरा करेंगे। News WhatsApp Group Join Click Now

आपको बता दें कि, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट खटीमा से करीब 6579 वोटों से चुनाव हार गए हैं। कांग्रेस के प्रत्याशी भुवन कापड़ी ने सीएम को मात दी है। बता दें कि भले ही मुख्यमंत्री चुनाव हार गए हों, लेकिन भाजपा ने राज्य में बहुमत से सरकार बनाई है। बीजेपी को 47 सीटें मिली और कांग्रेस 19 कम पर ही सिमट गई। विधानसभा खटीमा में भाजपा के पुष्कर सिंह धामी को 41598 वोट और काग्रेंस के भुवन चंद्र कापड़ी को 48177 वोट मिले है।

उत्तराखंड में पहली बार निर्दलीय चुनाव जीतकर पत्रकार बना विधायक, जानें पत्रकार उमेश कुमार के बारे में

लालकुआं : मोहन बिष्ट बने नवनिर्वाचित विधायक, एक क्लिक में पढ़े चुनाव नतीजों की दिनभर की अपडेट

उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर आए नतीजे, भाजपा को 47 तो कांग्रेस को 19 सीटें मिली – दो निर्दलीयों ने मारी बाजी

चार राज्यों में भाजपा की भारी जीत के बाद गृह-राज्य गुजरात में मोदी का भव्य रोड शो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *