हल्द्वानी ब्रेकिंग : सीएम रावत ने तहसील में किया 120 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास, कई योजनाओं का लोकार्पण, बेस और एसटीएच में भी कार्यक्रम

हल्द्वानी। सूबे केे मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत आज गुरूवार को एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान तहसील परिसर हल्द्वानी पहुॅचकर लगभग 120 करोड़ की विकास…


हल्द्वानी। सूबे केे मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत आज गुरूवार को एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान तहसील परिसर हल्द्वानी पहुॅचकर लगभग 120 करोड़ की विकास योजनाओं को शिलान्यास, हिलांश किचन, म्यूरल्स, पशु सेवा वाहन व एम्बुलैंसों का लोकार्पण किया। इसके पश्चात रावत डा. सोबन सिह जीना बेस चिकित्सालय पहुंचकर चिकित्सालय में स्थापित चिकित्सा आधुनिकतम उपकरणों का लोकापर्ण किया, यहां उन्होंने प्लाज्मा दाताओं को सम्मानित भी किया।

बाद में उन्होंने डॉ. शीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनान्तर्गत जन औषधि केन्द्र का लोकार्पण किया। उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भग जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, विधायक नवीन दुम्का, नगर निगम के मेयर डा. जागेंद्र सिंह रौतेला आदि भी कार्यक्रमों में शामिल हुए।

जिलाधिकारी बंसल ने कहा कि मुख्यमंत्री के सभी कार्यक्रम कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के अनुसार सम्पन्न होंगे। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वालों से अपील की है कि कार्यक्रम के दौरान सामाजिक दूरी, मास्क पहनने के नियमों का पालन किया।

रामनगर पहुंचे मुख्यमंत्री, धनगढ़ी में किया इंटरप्रिटेशन सेंटर कॉर्बेट परिचय केंद्र का शुभारंभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *