नालागढ़ ब्रेकिंग : सीएम ठाकुर ने किया काउ सेंचुरी का उद्घाटन, बोले—राज्यपाल पर हमला कर कांग्रेसियों ने दिखाई नीचता

नालागढ़। प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बद्दी का एक दिवसीय दौरा किया और इस एकदिवसीय दौरे के दौरान सोलन जिले को बेसहारा पशु मुक्त…

नालागढ़। प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बद्दी का एक दिवसीय दौरा किया और इस एकदिवसीय दौरे के दौरान सोलन जिले को बेसहारा पशु मुक्त करने के लिए हांडा खुडी में एक काऊ सेंचुरी का भी उद्घाटन किया गया। आपको बता दें कि करीबन 3 करोड़ की लागत से काऊ सेंचुरी का निर्माण करवाया गया है और जिसमें अभी तक 500 से ज्यादा पशुओं के रहने की व्यवस्था की गई है। सीएम जयराम ठाकुर एक विशाल जनसभा में भी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और क्षेत्र की जनता को संबोधित भी किया ।


इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि करीबन 3 करोड़ की लागत से काऊ सेंचुरी का निर्माण किया गया है और अब जिले में कोई भी पशु सड़कों पर दिखाई नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पता चला है कि 200 से ज्यादा पशु अभी भी जिला में घूम रहे हैं उन्हें काऊ सेंचुरी तक पहुंचाने के लिए उन्होंने एक करोड रुपए देने की घोषणा की है साथ ही उन्होंने चंडी के लिए सब डिविजन पीडब्ल्यूडी का खोलने की घोषणा की है और उन्होंने कई स्कूलों को अपग्रेड करने की भी यहां पर घोषणा भी की है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि 3 साल के कार्यकाल में जनता की उन्होंने सेवा की है और लोगों का भी उन्हें सहयोग मिला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहली बार किसी राज्यपाल पर हमला किया गया है। उन्होंने इस बात की निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस के लोगों द्वारा राज्यपाल का रास्ता रोककर उनके साथ धक्का-मुक्की की ओर उम्र का भी लिहाज नहीं किया जब राज्यपाल गाड़ी में बैठे तो गाड़ी से घसीटने की कोशिश की गाड़ी को तोड़ने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों का अब दिमाग का दिवालिया हो चुका है, वे हार से बौखला गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग पहले लोकसभा के चुनाव हारे फिर उप चुनाव हारे और अब पंचायती चुनावों में तो बहुत बुरी तरह से हारे हैं, उन्हें हार बर्दाश्त नहीं हो रही । इसके चलते उन्होंने राज्यपाल पर हमला करके नीचता दिखाई है। उन्होंने कहा कि इस पर संज्ञान लेते हुए 5 विधायकों को विधानसभा स्तर से सस्पेंड कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि पूरे देश में तो कांग्रेस खत्म हो चुकी है और अब प्रदेश में भी खत्म होने की कगार पर आ चुकी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोगों के पास कोई भी मुद्दा नहीं रहा है। अब कांग्रेसी नेता कोविड-19 से लापरवाही का मुद्दा बना रहें हैं। उन्होंने कहा कि 3 साल का कार्यकाल अच्छा रहा है और आगामी 2 सालों में भी प्रदेश की जनता की सेवा करेंगे उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता के सहयोग से 2022 के चुनावों में भी भाजपा की सरकार भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *