सीएम त्रिवेंद्र ने की हर ब्लॉक में महाविद्यालय खोलने की घोषणा, विश्वविद्यालय के लिए 31.67 करोड़ स्वीकृत

CNE REPORTER, ALMORA सोबन सिहं जीना विश्वविद्यालय स्थापना के अवसर पर अल्मोड़ा आगमन में प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत का विश्वविद्यालय के परिसर में नागरिक…

CNE REPORTER, ALMORA

सोबन सिहं जीना विश्वविद्यालय स्थापना के अवसर पर अल्मोड़ा आगमन में प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत का विश्वविद्यालय के परिसर में नागरिक अभिनन्दन किया गया। इस दौरान सीएम ने विश्वविद्यालय के विविध निर्माण कार्यों के लिए को लेकर 31. 67 करोड़ रुपए के कार्यों की स्वीकृति प्रदान करते हुए घोषणाएं की।
व्यावसायिक पाठ्यक्रम वोकेशनल कोर्स विभाग का भवन बनाने के लिए 4.52 करोड़, सेंटर फॉर एक्सीलेंस फॉर एनआरडीएमएस (प्राकृतिक संसाधन आंकड़ा प्रबंधन केंद्र) का भवन निर्माण करने के लिए 5.25 करोड़, योग विज्ञान विभाग का भवन बनाने के लिए 4.30 करोड़, एडवांस सेल एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी की स्थापना हेतु 1.60 करोड और सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर हेतु स्वीकृत चार अकादमी पाठ्यक्रमों के लिए भवन निर्माण के लिए 16.00 करोड़ रुपये की घोषणाएं की। इस तरह कुल 31.67 करोड़ की घोषणाएं उनके द्वारा की गई। उन्होंने हर ब्लॉक में महाविद्यालय खोलने की घोषणा भी की। इस मौके पर उच्च शिक्षामंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि बागेश्वर और पिथौरागढ़ महाविद्यालयों को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के परिसर का दर्जा दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि डिजीलाकर के माध्यम से अब विश्वविद्यालय की सभी डिग्रियाॅ आनलाईन की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोई भी प्राध्यापक कुमाऊं विश्वविद्यालय के नैनीताल कैम्पस या सोबन सिहं जीना विश्वविद्यालय के अल्मोड़ा, बागेश्वर या पिथौरागढ़ कैम्पस में स्थानान्तरण चाहते है तो उनसे एक माह के भीतर विकल्प प्राप्त करते हुए उनका स्थानान्तरण कर दिया जायेगा। उच्च शिक्षामंत्री ने कहा कि बीएड एवं लाॅ संकाय को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के अल्मोड़ा में ही रखा जायेगा।
विशिष्ट अतिथि के रूप में विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के बनने से यह विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। महिला कल्याण एवं बाल विकास एवं मत्स्य विकास मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में महिलाओं और बाल विकास के लिए सकारात्मक कार्य किये जा रहे हैं। उत्तराखंड की सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है। समारोह के संयोजक और ओ.एस.डी. डॉ. देवेंद्र बिष्ट ने विश्वविद्यालय की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा इस अवसर पर डॉ नवीन भट्ट द्वारा समारोह के मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के स्वागत में अभिनंदन पत्र को पढ़ा गया। कार्यक्रम में स्वागत करते हुए सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी और शिक्षा मंत्री जी के विशेष प्रयासों से सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा की स्थापना हुई है। यह इस क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय व्यावसायिक शिक्षा, पर्यटन, आयुर्वेद, योग, जनसंचार, पर्यावरण, शोध आदि क्षेत्रों में नवीन कीर्तिमान गढ़ेगा। अध्यक्षता करते हुए अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र के सांसद अजय टम्टा ने कहा कि विकास को लेकर इस सरकार ने कम समय में बेहतर प्रदर्शन किया है। आभार व्यक्त करते हुए कुलसचिव डॉ. बिपिन चंद्र जोशी ने सभी अतिथियों का आभार जताते हुए कहा कि आपके आने से इस विश्वविद्यालय की नींव मजबूत हुई है। सभी के सहयोग से यह विश्वविद्यालय बेहतर कार्य करेगा। समारोह के संयोजन और विश्वविद्यालय के विशेष कार्याधिकारी डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट ने संचालन किया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के लोगो और वेबसाइट का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया। इससे पूर्व संगीत विभाग की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध किया। अभिनंदन समारोह में राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह, परिसर निदेशक प्रोफेसर जगत सिंह बिष्ट, परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर सुशील कुमार जोशी, ओ.एस.डी. डॉ देवेंद्र बिष्ट, डॉ नवीन भट्ट, क्रीड़ा प्रभारी, लियाकत अली, भाजपा के जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, प्रकाश रावत, चाय विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री गोविंद पिलख्वाल, उच्च शिक्षा उन्नयन समिति के डॉ.बी. एस बिष्ट, भाजपा प्रदेश महासचिव श्री सुरेश भट्ट, द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, जिला सहकारी बैंक के निदेशक विनीत बिष्ट, भाजयुमो के कुंदन लटवाल आदि अतिथियों ने सोबन सिंह जीना, विवेकानंद और सरस्वती मूर्ति पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्ज्वलित किया।
इस कार्यक्रम में आयुक्त कुमाऊं अरविंद ह्यांकी, आई जी अजय रौतेला जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, परिसर निदेशक प्रोफेसर जगत सिंह बिष्ट, कुलसचिव डॉ बिपिन चंद्र जोशी, कुलानुशासक प्रोफेसर ए.के. यादव, परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुशील कुमार जोशी, भाजपा के प्रदेश महासचिव सुरेश भट्ट, भाजयुमो के कुंदन लटवाल, सहकारी बैंक के निदेशक विनीत बिष्ट, गौरव पांडे, प्रोफेसर प्रवीण बिष्ट, डॉ रविन्द्र पाठक, डॉ नरेश पंत, प्रोफेसर वी.डी. एस. नेगी, आस्था नेगी, डॉ नरेश पंत, आदि सहित परिसर के शिक्षक, छात्र, कर्मचारी, नगर के गणमान्य नागरिक, विभिन्न राजनीतिक संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *