HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी : आओ खुशियां बांटे ने दिया सड़क सुरक्षा सप्ताह में सहयोग

हल्द्वानी : आओ खुशियां बांटे ने दिया सड़क सुरक्षा सप्ताह में सहयोग

हल्द्वानी। यातायात पुलिस ने जनपद नैनीताल में 32वां सड़क सुरक्षा माह मनाया। इसी के तहत स्वयंसेवी संस्था आओ खुशियां बांटे के कार्यकर्ताओं ने आज सिंधी चौराहा में जनजागरूकता अभियान चलाया। कार्यक्रम का शुभारंभ यातायात निरीक्षक राकेश मेहरा ने किया गया। इस मौके पर उन्होंने आओ खुशियां बांटे के कार्यकर्ताओं को अभियान में सहयोग के लिए शुभकामनाएं दी और आम जन से अपील की कि सभी यातायात के नियमों का पालन करें और हेलमेट को अपने जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाकर दोपहिया वाहन चलाते वक्त हमेशा हेलमेट पहनें। इसके पश्चात उन्होंने संगठन के लोगों के संग बाजार क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाकर सभी से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की।

Ad

आओ खुशियां बांटे संगठन के कार्यकर्ताओं ने रवि दुर्गापाल व राधा टंडन के नेतृत्व में दोपहिया व कार व टेम्पों चालकों को पत्रक बांटकर यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की। संगठन ने लगभग 5 हजार अपील पत्र का वितरण किया और आगे भी इस अभियान को जारी रखने की बात कहीं। इस मौके पर संगठन की नीतू अग्रवाल, नीलू नेगी, जया जोशी, भगवती कांडपाल, सुरभि मेहरोत्रा, अशोक पठालनी, कार्तिक हर्बोला, प्रज्ञान शर्मा, रविन्द्र बाली, दीपक तिवारी, नवनीत सिंह, लछमन मेहरा, महेश चंद, मुदित दुर्गापाल, अतुल पाण्डेय, गोपाल जोशी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments