HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी में कमिश्नर रावत ने किया पुलिस फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

हल्द्वानी में कमिश्नर रावत ने किया पुलिस फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

हल्द्वानी| मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में 20वीं प्रादेशिक अर्न्तजनपदीय 3 दिवसीय पुलिस फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि आयुक्त दीपक रावत ने किया। इस अवसर पर रावत ने खेल भावना की शपथ भी दिलाई। प्रतियोगिता में प्रदेश के 13 जनपदों के साथ ही आईआरबी, पीएसी की टीमें हिस्सा ले रही है।

Ad

आयुक्त रावत ने खिलाडियों को बधाई देते हुये कहा कि विभाग में खेलों के आयोजन होने चाहिए कुछ समय से खेलों का प्रचलन कम हुआ है। इसलिए इस प्रकार के खेलों के आयोजन होने से खेलों का चलन बढ़ेगा। उन्होंने कहा सभी लोग जो खेलते हैं वे खुश रहते हैं तथा खुशियां बांटते है। रावत ने कहा खेल हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है इससे हमारा शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है।

रावत ने कहा कि खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है। स्वस्थ शरीर और दिमाग को विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल कई प्रकार के होते हैं, जो हमारे शारीरिक के साथ मानसिक विकास में मदद करते हैं। लगातार पढ़ाई के दौरान कई बार तनाव की स्थिति होती है। ऐसे में खेल इस तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम है। जिस तरह दिमाग का सही विकास के लिए शिक्षा जरूरी है, उसी तरह शारीरिक विकास के लिए खेल महत्वपूर्ण हैं। शिक्षा के माध्यम से हम टीम भावना नहीं सीख सकते, लेकिन खेल से यह संभव है।

रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत 4 करोड़ की लागत से मिनी स्टेडियम का कार्य प्रगति पर है जिससे भविष्य में होने वाले अन्य खेलों का आयोजन इस मिनी स्टेडियम में किया जायेगा।

इस अवसर पर मेयर डॉ. जोगेन्दर पाल सिंह रौतेला, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, एसएसपी हरबंश सिंह, जगदीश चन्द्र, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, जिला खेल अधिकारी रशिका सिद्विकी के साथ ही खिलाड़ी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments