शिक्षा विभाग: शर्तों के साथ समर कैंप का प्रतिकर अवकाश स्वीकृत, देखें आदेश

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून गत 23 जून 2022 से 29 जून 2022 तक केन्द्रीय वर्चुअल स्टूडियों के माध्यम से 07 दिवसीय वर्चुअल समर कैंप में प्रतिभाग…

उत्तराखंड शिक्षा विभाग में बंपर प्रमोशन, गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक बदलाव

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून

गत 23 जून 2022 से 29 जून 2022 तक केन्द्रीय वर्चुअल स्टूडियों के माध्यम से 07 दिवसीय वर्चुअल समर कैंप में प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों का कुछ प्रतिबंधों के साथ विशेष प्रतिकर अवकाश स्वीकृत हो गया है। राज्य परियोजना निदेशक: समग्र शिक्षा, उत्तराखण्ड देहरादून वंशीधर तिवारी ने इस आशय का आदेश पत्र जारी किया है।

मुख्य शिक्षा अधिकारी व जिला परियोजना अधिकारी, समस्त जनपद, उत्तराखंड को भेजे गये आदेश पत्र में कहा गया है कि राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा, उत्तराखण्ड के पत्र 20 जून 2022 के माध्यम से दिये गये निर्देशों के अनुसार 23 जून 2022 से 29 जून 2022 तक केन्द्रीय वर्चुअल स्टूडियों के माध्यम से 07 दिवसीय वर्चुअल समर कैम्प का आयोजन किया गया था। पत्र में निर्देश दिये गये थे कि समर कैम्प जो कि ग्रीष्मकालीन अवकाश अवधि में संचालित किया गया में योगदान देने वाले शिक्षको को संबंधित अवधि (दिनांक 23-29 जून 2022) का विशेष प्रतिकर अवकाश दिया जायेगा।

उन्होंने उक्त के क्रम में निर्देशित किया है कि उक्त अवधि में आयोजित समर कैंप में योगदान देने वाले शिक्षकों को प्रतिबन्धों के साथ प्रतिकर अवकाश दिये जाने की अनुमति प्रदान की जाती है। शर्तें यह रहेंगी –

⏩ यह अवकाश समर कैम्प अर्थात 23-29 जून 2022 में योगदान देने वाले शिक्षकों को ही देय होगा।

⏩ प्रतिकर अवकाश एक माह में 02 से अधिक देय नहीं होंगे।

⏩ प्रतिकर अवकाश शैक्षिक सत्र 2022-23 के अन्तर्गत ही उपभोग किये जायेंगे।

⏩ उक्त विशेष प्रतिकर अवकाश उपार्जित अवकाश की श्रेणी में सम्मिलित नहीं किये जायेंगे।

⏩ उक्त समर कैम्प में योगदान देने वाले शिक्षकों की योगदान सम्बन्धी अभिलेख (उपस्थिति आदि) विद्यालय
स्तर पर सुरक्षित रखी जायेगी तथा प्रतिकर अवकाश केवल उनको उसी अवधि का दिया जायेगा जिस अवधि में योगदान दिया गया है।

⏩ अतः उक्त के क्रम में अधीनस्थ स्तर पर यथावश्यक निर्देश प्रसारित करते हुए सुनिश्चित किया जाय कि अर्ह शिक्षकों ही प्रतिकर अवकाश की अनुमति दी जाय। यदि किसी भी स्तर पर उक्तवत प्रदत्त अनुमति का अनुचित लाभ उठाये जाने का प्रकरण संज्ञान आता है तो संबंधित के विरुद्ध तदनुसार कार्यवाही की जायेगी।

⏩ राज्य परियोजना निदेशक: समग्र शिक्षा, उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा पत्र की प्रतिलिपि निदेशक, प्रारम्भिक/माध्यमिक शिक्षा उत्तराखण्ड को सूचनार्थ प्रेषित की गई है। यहां देखिये आदेश –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *