HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ाः विधायक तिवारी की माता के निधन पर शोक, श्रद्धांजलि अर्पित

अल्मोड़ाः विधायक तिवारी की माता के निधन पर शोक, श्रद्धांजलि अर्पित

सालम समिति, उलोवा व नंदादेवी मंदिर कमेटी की शोकसभा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः बारामंडल अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी की माता के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करने का सिलसिला जारी है। यहां अलग-अलग शोकसभाओं में दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी सहानुभूति प्रकट की गई।

सालम समिति अल्मोड़ा ने अल्मोड़ा बारामंडल के विधायक मनोज तिवारी की माता पार्वती तिवारी के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। समिति ने यहां रामसिंह धौनी बहुद्देश्यीय पुस्तकालय वाचनालय सभागार में शोकसभा की। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि मूल रुप से धौलादेवी ब्लाक के जिंगोली तोली निवासी पार्वती तिवारी जब तक गांव में रहीं, तो उन्होंने सामाजिक कार्यों में काफी बढ़चढ़ कर भागीदारी की थी। समिति के लोगों ने पार्वती तिवारी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई। शोक सभा में समिति के अध्यक्ष राजेंद्र रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंजीनियर गोपाल सिंह महरा, भगीरथ पाण्डे, महासचिव अमरनाथ सिंह रजवार, कोषाध्यक्ष विपिन जोशी, कार्यकारिणी सदस्य विनोद जोशी, राजू पांडे, लोकमणि भट्ट, परमेंद्र बिष्ट, दीवान आर्य, नंदन सिंह बिष्ट, शंकर सिंह चिलवाल, संरक्षक एड गोविंद लाल वर्मा आदि शामिल थे।

उत्तराखण्ड लोक वाहिनी ने शोकसभा कर विधायक मनोज तिवारी की माता के निधन पर दुख प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। शोकसभा में में वाहिनी की रेवती बिष्ट, पूरन चंद्र तिवारी, जगत रौतेला, जंग बहादुर थापा, बिशन दत्त जोशी, दयाकृष्ण कांडपाल, अजेयमित्र बिष्ट, कुणाल तिवारी, अजय मेहता आदि शामिल रहे।
नंदा देवी मंदिर कमेटी अल्मोड़ा ने भी शोकसभा कर मंदिर कमेटी के संरक्षक एवं विधायक मनोज तिवारी की माता का स्वर्गवास होने पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। शोक सभा में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनोज वर्मा, जीवन नाथ वर्मा, दिनेश गोयल, किशन गुरुरानी, सचिव मनोज सनवाल, उपाध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, कोषाध्यक्ष हरीश बिष्ट, नरेंद्र वर्मा, दिनेश साह, अनूप साह, एलके पंत, अर्जुन बिष्ट, रवि गोयल, सीपी वर्मा, अशोक जोशी, धन सिंह मेहता, रमेश लोहनी व कमलेश आदि शामिल हुए।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments