अल्मोड़ा : कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच जेईई एवम् एनईईटी की परीक्षाएं ! कांग्रेसी हुए लाल, फूंका शिक्षा मंत्री का पुतला

अल्मोड़ा। कोरोना महामारी के बीच जे.ई.ई. व एन.ई.ई.टी. की परीक्षाओं के आयोजन को लेकर कांग्रेस अब भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा करने की तैयारी…

अल्मोड़ा। कोरोना महामारी के बीच जे.ई.ई. व एन.ई.ई.टी. की परीक्षाओं के आयोजन को लेकर कांग्रेस अब भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा करने की तैयारी में है। बकायदा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस प्रीतम सिंह ने सरकार के इस फैसले की सड़कों पर उतर कड़ी मुखालफत करने का ऐलान कर दिया है। जिसके तहत आज शुक्रवार को अल्मोड़ा कांग्रेस ने भी यहां चौघानपाटा में जोरदार प्रदर्श किया।
पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत जिलाध्यक्ष पीताम्बर पान्डेय के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता यहां चौघानपाटा में जमा हुए। जहां उन्होंने केन्द्र सरकार एवम् केन्द्रीय शिक्षामंत्री का पुतला दहन किया और जोरदार नारेबाजी कर अपने गुस्से का इजहार किया। इस मौके पर पान्डेय ने कहा कि देश में कोरोना महामारी अपने चरम पर है और ऐसे में सरकार अपनी हठधर्मिता के चलते छात्रों के साथ खिलवाड़ कर रही है जो बर्दाश्त करने योग्य नहीं है।उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार जेईई एवम् नीट की परीक्षाएं करवाने की जिद तो कर रही है परन्तु वह यह स्पष्ट करे कि कैसे इस कोरोनाकाल में वह लाखों विधार्थियों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी लेगी? उन्होंने सरकार से कोरोना काल में हो रही इन परीक्षाओं को तत्काल निरस्त करने की मांग की। इस मौके पर पूर्व विधायक मनोज तिवारी, नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतैला, महिला जिलाध्यक्ष लता तिवारी, यूथ अध्यक्ष निर्मल रावत, जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, जिला सचिव दीपांशु पान्डेय, विपुल कार्की, प्रीति बिष्ट, राधा बिष्ट, गीता मेहरा, जिला उपाध्यक्ष पारितोष जोशी, वैभव पान्डेय, अरविन्द रौतैला, सुरेश परदेशी,राजेन्द्र बोरा,दीपक पान्डेय,शरद साह,दीपा साह,संजय दुर्गापाल,ललित सतवाल, अशोक ग्वासीकोटी, राहुल गोस्वामी, सुनील कठायत,हिमांशु मेहता, भानु बिष्ट, नरेन्द्र बनौला, कुन्दन रौतैला, पवन गैड़ा, चन्द्र कुमार फौजी, राबिन मनोज भण्डारी, आशीष कुमार, तुलसी टम्टा, गोपाल भट्ट, रितिक नयाल सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *