Almora News: दैवीय आपदा के मानकों में संशोधन कर प्रभावितों को राहत पहुंचाए सरकार-पाण्डे, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाधौलादेवी विकासखंड के पूर्व प्रमुख एवं कांंग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय ने धौलादेवी ब्लाक के आपदाग्रस्त गांवों का भ्रमण कर प्रभावितों का दुखड़ा सुना।…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
धौलादेवी विकासखंड के पूर्व प्रमुख एवं कांंग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय ने धौलादेवी ब्लाक के आपदाग्रस्त गांवों का भ्रमण कर प्रभावितों का दुखड़ा सुना। उन्होंने पाया कि दैवीय आपदा से कई क्षेत्रों में लोगों के आवासीय घरों में भू—धसाव एवं भूस्खलन हुआ है। घरों के आंगन धंस चुके हैं और पहाड़ी पर धंसाव से मकानों में दरारें आ गयी हैं, जिससे खतरा पैदा हो गया है।

भ्रमण के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे ने कहा कि नुकसान तो हुआ है, मगर वह क्षति दैवीय आपदा के मानकों में नहीं आ पाने के कारण लोग प्रभावित स्वयं को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। श्री पाण्डे ने धौलादेवी तहसील भनोली के ग्राम काभड़ी, फाराखोली, मेलगांव, अपोली, सलफड़, आरा, दौला चितौला आदि ग्रामों का भ्रमण कर देवीय आपदा से प्रभावित परिवारों को ढांढस बंधाया। उन्होंने खतरे के जद में आए परिवारों के सरकार से अविलंब विस्थापन की मांग की है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति बस्ती मयोली में अनेक परिवारों के मकानों में आगे पीछे भू—धंसाव से मकानों में दरारे आ चुकी हैं, जिससे मकान रहने योग्य नहीं हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि ऐसे सभी मकानों को दैवीय आपदा के मानकों में लेकर पूरा मुआवजा दिलाया जाए।

श्री पाण्डे के साथ क्षेत्र भ्रमण में ब्लाक अध्यक्ष पूरन सिंह बिष्ट, न्याय पंचायत अध्यक्ष हरीश जोशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य दिनेश जोशी, गणेश पाण्डे, प्रधान रमेश जोशी, प्रधान गोकुल भट्ट, प्रधान नन्दाबल्लभ जोशी, हरीश जोशी, दुर्गादत्त, अनीराम सहित अनेकों ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *