लालकुआं न्यूज: कोतवाली पुलिस की शिकायत लेकर आईजी कुमाऊं के दरबार पहुंचे कांग्रेसी नेता

लालकुआं। पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर हरीश चंद्र दुर्गापाल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आईजी कुमाऊं से मिलकर विवाद में कोतवाली लालकुआं गए कांग्रेस नेताओं पर…

लालकुआं। पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर हरीश चंद्र दुर्गापाल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आईजी कुमाऊं से मिलकर विवाद में कोतवाली लालकुआं गए कांग्रेस नेताओं पर मुकदमा दर्ज किए जाने की शिकायत की। इस मामले में कांग्रेसी नेताओं ने आईजी अजय रौतेला को ज्ञापन भी सौंपा। कोतवाली क्षेत्र में दो पक्षों के विवाद के बाद वार्ता करने गए लोगों पर मुकदमा दर्ज करने से कांग्रेसियों में आक्रोश है। उन्होंने लालकुआं कोतवाल पर जनप्रतिनिधियों व जनता के साथ दुव्र्यवहार करने व अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए हटाने की मांग की है। साथ ही पुलिस द्वारा 45 लोगों पर दर्ज मुकदमे निरस्त नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी हैं।

जनवरी को जन्मदिन पार्टी में दो पक्षों में विवाद के बाद अगले दिन जब जनप्रतिनिधि व ग्रामीण कोतवाली में वार्ता करने पहुंचे और संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पुलिस के खिलाफ कोतवाली में ही धरने पर बैठ गए। इसके बाद उच्चाधिकारियों के साथ वार्ता के बाद चले गए। अगले दिन पता चला कि पुलिस ने 45 लोगों पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इस पर आईजी ने उन्हें भरोसा दिया कि मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। आज आईजी मिलने वालों में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सतीश नैन वाल, पूर्व सांसद महेंद्र पाल, हल्द्वानी महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल छिमवाल, नगरपंचायत लालकुआं के अध्यक्ष लाल चन्द्र सिंह, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिक्षा, हरेंद्र बोरा, किरन डालाकोटी, संध्या डालाकोटी व संजय कुमार आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *