Uttarakhand : कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, पढ़िये किसे कहां से मिला टिकट

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून आखिरकार लंबे इंतजार के बाद शनिवार देर रात्रि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अपने प्रत्‍याशियों की पहली सूची जारी कर…

प्रदेश में 37 नव महिला कांग्रेस पदाधिकारियों की घोषणा

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून

आखिरकार लंबे इंतजार के बाद शनिवार देर रात्रि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अपने प्रत्‍याशियों की पहली सूची जारी कर दी। पहली सूची में कुल 53 प्रत्‍याशियों के नाम शामिल हैं। भाजपा से निष्‍कासित किए जाने के छह दिन बाद कांग्रेस में शामिल किए गए डा हरक सिंह रावत व उनकी पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं रावत का नाम पहली सूची में जगह नहीं पा सका है। हालांकि, अनुकृति जिस लैंसडौन सीट से टिकट की दावेदार हैं, उसके प्रत्‍याशी की घोषणा अभी नहीं की गई है। हरीश रावत किस सीट से चुनाव लड़ेंगे, अभी स्‍पष्‍ट नहीं क्‍योंकि पहली सूची में उनका नाम नहीं है। माना जा रहा है कि जल्‍द जारी होने वाली दूसरी सूची में इस तरह के सवालों के जवाब मिल जाएंगे। News WhatsApp Group Join Click Now

यह है उत्‍तराखंड कांग्रसे प्रत्‍याशियों की पहली सूची

1 पुरोला से मालचंद
2 यमुनोत्री से दिपक बिजल्वाण
3 गंगोत्री से विजपाल सिंह सजवाण
4 बदरीनाथ से राजेंद्र सिंह भंडारी
5 थराली से डा जीत राम
6 कर्णप्रयाग से मुकेश सिंह नेगी
7 केदारनाथ से मनोज रावत
8 रुद्रप्रयाग से प्रदीप थपलियाल
9 घनसाली से धनीलाल शाह
10 देवप्रयाग से मंत्री प्रसाद नैथानी
11 प्रतापनगर से विक्रम सिंह नेगी
12 धनोल्‍टी से जोत सिंह बिष्‍ट
13 चकराता से प्रीतम सिंह
14 विकसनगर से नव प्रभात
15 सहसपुर से आर्येंद्र शर्मा
16 धर्मपुर से दिनेश अग्रवाल
17 रायपुर से हीरा सिंह बिष्‍ट
18 राजपुर रोड से राज कुमार
19 मसूरी से गोदावरी थापली
20 हरिद्वार से सतपाल ब्रह्मचारी
21 भेल रानीपुर से राजवीर सिंह चौहान
22 भगवानपुर से ममता राकेश
23 पिरानकलियर से मोहम्‍मद फुराकान अहमद
24 मंगलौर से काजी मोहम्‍मद निजामुद्दीन
25 यमकेश्‍वर से शैलेंद्र सिंह रावत
26 पौड़ी से नवल किशोर
27 श्रीनगर से गणेश गोदियाल
28 कोटद्वार से सुरेंद्र सिंह नेगी
29 धारचूला से हरीश सिंह धामी
30 डीडाहाट से प्रदीप सिंह पाल
31 पिथौरागढ़ से मयूख महर
32 गंगोलीहाट से खजान चंद्र गुड्डू
33 कपकोट से ललित मोहन सिंह फरस्वाण
34 बागेश्‍वर से रंजीत दास
35 द्वारहाट से मदन सिंह बिष्‍ट
36 रानीखेत से करण माहरा
37 सोमेश्‍वर से राजेंद्र बड़कोटि
38 अल्‍मोड़ा से मनोज तिवारी
39 जागेश्‍वर से गोविदं सिंह कुंजवाल
40 लोहाघाट से खुशाल सिंह अधिकारी
41 चंपावत से हेमेश खर्कवाल
42 भीमताल से धन सिंह भंडारी
43 नैनीताल से संजीव आर्य
44 हल्‍द्वानी से सुमित हृदयेश
45 जसपुर से आदेश सिंह चौहान
46 काशीपुर से नरेंद्र चंद्र सिंह
47 बाजपुर से यशपाल आर्य
48 गदरपुर से प्रेमानंद महाजन
49 रुद्रपुर से मीना शर्मा
50 किच्‍छा से तिलकराज बेहड़
51 सितारगंज से नवतेजपाल सिंह
52 नानकमत्‍ता से गोपाल सिंह राणा
53 खटिमा से भुवन चंद्र कापड़ी

उत्तराखंड में जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू, 31 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल – पढ़िए नई गाइडलाईन

लालकुआं ब्रेकिंग : एसओजी और पुलिस की बड़ी कारवाई, 8 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

रुद्रपुर : पुलिस ने चेकिंग के दौरान बरामद किए 2 लाख रूपए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *