उत्तराखंड राजनीति : कांग्रेस के राज्य मुख्यालय का बोर्ड सोशल मीडिया पर चर्चाओं में, हरीश रावत को हासिये पर ले जाने की साजिश बताई यूजर्स ने

हल्द्वानी। प्रदेश कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। यदि ऐसा न होता तो सोशल मीडिया पर कांग्रेस के राज्य मुख्यालय पर पूर्व…


हल्द्वानी। प्रदेश कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। यदि ऐसा न होता तो सोशल मीडिया पर कांग्रेस के राज्य मुख्यालय पर पूर्व सीएम हरीश रावत की फोटो को लेकर बखेड़ा खड़ा न होता। दरअसल कांग्रेस के देहरादून स्थित मुख्यालय पर लगाए गए बोर्ड में पूर्व सीएम हरीश रावत की फोटो नहीं लगी है। इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर कांग्रेस की खूब मिट्टी पलीद हो रही है। इस बोर्ड पर सोनिया गांधी की और प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की बड़ी सी फोटो लगाई गई है।

जबकि बोर्ड पर उपर की ओर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह,  नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश आदि की फोटो लगाई गई है जबकि पूर्व सीएम हरीश रावत को यहां जगह नहीं दी गई है। अब सोशल मीडिया पर यह बोर्ड खूब ट्रोल हो रहा है। यूजर्स ने इसके जवाब में असम के कांग्रेस मुख्यालय की फोटो निकाल कर लगा दी है जिसमें असम के नेताओं के साथ पूर्व सीएम की फोटो भी लगाई गई है। उनका कहना है कि कांग्रेस एक ही देश में अलग अलग नीतियां चला रही है। एक यूजर का कहना है कि कांग्रेस ने अपने ही सबसे लो​कप्रिय नेता को हासिये पर बिठा कर साफ कर दिया है कि पार्टी में जमीन से जुड़े नेताओं की कोई कदर नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *