उत्तराखंड ब्रेकिंग, कांग्रेस का शंखनाद : नवंबर माह में यह बड़े कार्यक्रम हैं प्रस्तावित

सीएनई रिपोर्टर उत्तराखंड में होने वाले आगामी चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस ने व्यापक कार्यक्रमों की घोषणा की है। प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सभी कार्यकताओं…

प्रदेश में 37 नव महिला कांग्रेस पदाधिकारियों की घोषणा

सीएनई रिपोर्टर

उत्तराखंड में होने वाले आगामी चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस ने व्यापक कार्यक्रमों की घोषणा की है। प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सभी कार्यकताओं से भावी कार्यक्रमों को सफल बनाने की अपील की है।

मीडिया सलाहकार पीसीसी उत्तराखंड अल्मोड़ा रमेश मेलकानी ने प्रदेश अध्यक्ष के हवाले से उक्त कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि इस चुनाव में, कांग्रेस पार्टी की कोशिश होगी कि नई पीढ़ी के मतदाताओं को आजादी के आंदोलन के गौरवशाली इतिहास से परिचित करवाते हुए, देश के विकास में युवाओं की भूमिका सुनिश्चित की जाये। इस हेतु कांग्रेस पार्टी ने अपनी प्रगतिशील विचारधारा और भविष्य के कार्यक्रम को जनता के बीच ले जाने के लिए, अनेक कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया है।

उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी की, हल्द्वानी रामलीला मैदान में 10 नवम्बर को ‘संकल्प विजय शंखनाद रैली’ प्रस्तावित है। जिसे इजाजत भाजपा सरकार ने नहीं दी, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है कि सरकार इजाजत दे या या न दे, लेकिन इसे 11 नवम्बर को रामलीला मैदान में भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रमों की इस कड़ी में, 11 नवम्बर को ही पार्टी के प्रदेश कार्यालय (देहरादून) में विभिन्न पार्टियां को छोड़कर आये नेताओं को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी। 14 नवम्बर को पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस (बाल दिवस) के अवसर पर प्रदेश भर में न्याय पंचायत स्तर पर बाल एंव युवा कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 15 एवं 16 नवम्बर को ग्राम पंचायत स्तर पर वरिष्ठ नेताओं द्वारा रात्रि विश्राम कार्यक्रम होगें।

19 नवम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर प्रदेश भर में मातृशक्ति सम्मान समारोहों का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा नवम्बर के तीसरे सप्ताह में, परिर्वतन यात्रा के तीसरे चरण के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। 26 नवम्बर को प्रदेश भर में संविधान बचाओ दिवस का आयोजन किया जाएगा। इन सभी कार्यक्रमों में पार्टी के वरिष्ठ नेतागण, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, प्रदेश के पदाधिकारी, अनुशांगिक संगठन, विभाग एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता शामिल रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *