बाजपुर ब्रेकिंग : बाजपुर बचाने के संघर्ष में कांग्रेस आम जनता के साथ : इंदिरा, 30वें दिन आंदोलनकारियों को धरने से उठाया

बाजपुर। सदन में नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि कांग्रेस बाजपुर बचाओ आदोलन को कांग्रेस अपना समर्थन देकर बाजपुर को बचाने की…


बाजपुर। सदन में नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि कांग्रेस बाजपुर बचाओ आदोलन को कांग्रेस अपना समर्थन देकर बाजपुर को बचाने की जंग में अपना सहयोग करेगी। उन्होंने यहां में भगतसिंह चौक पर चल रहे धरने के 30 वें दिन धरना स्थल पर पहुंच कर आंदोलनकारियों की मांगों पर अपनी सहमति व्यक्त की। इसके बाद उन्होंने पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ के साथ किसानों के हक की लड़ाई हर स्तर पर लड़ने का आश्वासन देते हुए आंदोलनकारियों का धरना समाप्त कराया।
विदित रहे कि बीस गांव व शहरी क्षेत्रों की 5838 एकड़ जमीन के संबंध में तीस दिन से लगातार धरना चल रहा था। इंदिरा ने कहा कि कांग्रेस किसानों की जमीन संबंधी लड़ाई को सड़क से लेकर सदन तक लड़ेगी और सरकार को जनहित में निर्णय लेने को मजबूर करेगी। पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलक राज बेहड़ ने कहा कि उत्तराखंड सरकार की नीयत में खोट है। बाजपुर को उजाड़ने की यह साजिश सफल नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार को अपना तुगलकी फरमान वापस लेने के लिए बाध्य होना ही पड़ेगा। कांग्रेस के उधमसिंह नगर जिला अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने भी किसानों को विश्वास दिलाया कि इस आंदोलन में जिला कांग्रेस भी लोगों के साथ है। बाजपुर बचाओ मुहिम के संयोजक कांग्रेसी नेता जगतार सिंह बाजवा ने बाजपुर बचाओ मुहिम के समर्थन में बाजपुर पहुंचे कांग्रेसी के वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद करते हुए किसानों, मजदूरों व व्यापारियों की जमीन हेतु संघर्ष अंतिम समय तक जारी रखने का ऐलान किया। धरने में पालिका अध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते, कांग्रेस के नगर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बेदी, ब्लॉक अध्यक्ष अनिल सेन, सुभाष बेहड़़, दर्शन लाल गोयल, वरूण कपूर, सौरभ नेगी, रवि बरुआ, मंजित बरवाल, स्वरूप भारती, सुनील चानना, सुनील पाठक, अमित कुमार संदीप गोयल,बब्बू सैफी, साबिर खान, सुभाष शर्मा, रवि बरुआ, कांग्रेस जनजाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष्ज्ञ पूरन सिंह व प्रिंस दास आदि काय्रकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *