बागेश्वर ब्रेकिंग : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लाठीजार्च, महंगाई और बेरोजगारी पर फूंका सरकार का पुतला, सुनाई खरी-खरी

बागेश्वर। महंगाई, बेरोजगारी, किसान की अनसुनी और गैरसैंण में कल आंदोलनकारियों पर पुलिस के लाठीजार्च से नाराज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बागेश्वर के एसबीआई तिराहे पर…


बागेश्वर। महंगाई, बेरोजगारी, किसान की अनसुनी और गैरसैंण में कल आंदोलनकारियों पर पुलिस के लाठीजार्च से नाराज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बागेश्वर के एसबीआई तिराहे पर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड के सीधे साधे ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर कई दिनों से अपने क्षेत्र में धरना दे रहे थे, और जब उनकी बात नहीं सुनी गई तो वे विधानसभा में माननीयों के सामने अपना दुखड़ा रोने के लिए आ रहे थे ऐसे में त्रिवेंद्र सिंह रावत की पुलिस ने उनका रास्ता रोक कर उनपर लाठियां बरसा दीं। इससे सरकार की दमनकारी नीति का ही पता चलता है।

वक्ताओं ने कहा कि मोदी और त्रिवेंद्र सरकारें न तो महंगाई को रोक पाने में सफल हो पा रही हैं और न ही बेरोजगारों को रोजगार देने का ही कोई प्रयास किया जा रहा है। किसान तीन काले कानूनों को लेकर कई महीनों से आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। ऐसी हालत में देश की जनता के भीेतर आक्रोश पनपता जा रहा है। लोग सड़कों पर उतर रहे हैं और उन पर पुलिस लाठियां बर सा रही है।

पिथौरागढ़ ब्रेकिंग : गुलदार की खालें, दर्जनों दांत व नाखून के साथ तस्कर गिरफ्तार, दूसरा फरार, बरामद सामान की कीमत और आरोपी की उम्र जानकर चौंक जाएंगे आप

प्रदर्शन करने वालों में कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री व कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्सवाण, बागेश्वर के पूर्व विधायक प्रत्याशी बालकृृष्ण, पूर्व जिला पंचात अध्यक्ष हरीश ऐठानी, रविंद्र टंगड़िया,महेश पंत,बहादुर सिंह,कवि जोशी, अंकुर उपाध्याय,गीता रावल, इंदिरा जोशी,अर्जुन देव, रमेश प्रसाद, धीरज कुमार, आशीष, देवेंद्र परिहार,राजा पांडे, लक्ष्मी धर्मसत्तू,गीतांजली, सूरज प्राद, प्रकाश कुमार,रिजवान खान, महेश प्रसाद,दीपक गड़िया, किशन गिरी, भगवत रावल, उमेश पांडे, धीरज कोरंगा, सुल्तान खान व हीरावल्लभ आदि शामिल थे।

देहरादून ब्रेकिंग : पौंधा में पानी की खुली टंकी में गिरा मजदूर का दो साल का बेटा, मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *