Big Breaking, Almora : पहाड़ के युवाओं की रगों में नशा घोलने की साजिश नाकाम, 11 लाख की स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार, नशे के कारोबार के खिलाफ एसएसपी भट्ट की बड़ी मुहिम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा की युवा पीढ़ी को नशे की लत लगा बर्बाद करने, उनकी रगों में नशे का जहर घोलने का प्रयास…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा की युवा पीढ़ी को नशे की लत लगा बर्बाद करने, उनकी रगों में नशे का जहर घोलने का प्रयास एक बार फिर एसओजी टीम ने नाकाम कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के चार्ज सम्भालने के साथ ही तस्करों के खिलाफ चल रही मुहिम को लगातार सफलताएं मिलने लगी हैं।
एसओजी अल्मोड़ा की टीम ने नशे के एक बड़े सौदागर रामपुर के युवक को 11 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एसओजी अल्मोड़ा व कोतवाली पुलिस टीम द्वारा नशे की तस्करी को रोकने हेतु लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गत दिवस अल्मोड़ा बेस तिराहे हल्द्वानी रोड के पास एक युवक पुलिस को देख घबराते हुए भागने लगा, जिसे पुलिस टीम द्वारा दौड़ कर पकड़ लिया गया। तलाशी लिए जाने पर उसके कब्जे से स्मैक बरामद हुई। मौके पर पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा मातवर सिंह रावत की उपस्थिति में आवश्यकीय कार्यवाही करते हुए स्मैक के तस्कर को गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा लाया गया, वहां उस पर धारा 8/21 एनडीपीएस के अंतर्गत कार्यवाही की गई।

नशे के सौदगरों को पहाड़ों में मिल जाता है अच्छा मुनाफा
पूछताछ पर नादिर खान ने बताया कि वह मिलख रामपुर से किसी नावेद नामक के लड़के से स्मैक खरीदकर ला रहा था एवं अलग अलग प्राइवेट वाहन से आकर अल्मोड़ा के युवाओं को छोटी छोटी पुड़िया बनाकर देने की फिराक में था। बताया कि मैदानी क्षेत्रों से पहाड़ी क्षेत्रों में इसके ऊंचे दाम मिल जाते हैं। इसलिए ये लोग पहाड़ो में आकर युवाओं को स्मैक बेचकर अधिक मुनाफा कमाता है।

स्कूली छात्र—छात्राएं होते हैं टारगेट
यह तस्कर युवाओं एवं स्कूली छात्र छात्राओं को अपने मकड़जाल में फंसा कर उन्हें नशे के दलदल में धकेलने का काम करते हैं। पुलिस द्वारा अन्य पूछताछ कर जनपद में बेचने व खरीदारों को चिन्हित करने की रणनीति बनाई जा रही है, जिससे युवाओं को इस मकड़जाल में फंसने से बचाया जा सके।

एसएसपी ने की पुलिस टीम को 2500 रूपये नगद पुरस्कार की घोषणा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा इस बड़ी उपलब्धि पर नशे के तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 2500 रूपये के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।

पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि इन शातिर तस्करों द्वारा पुलिस से बचने के लिए अलग—अलग टैक्सी वाहनों को बदल—बदल अल्मोड़ा पहुंचा जाता है। इस दौरान यह अपना मोबाइल बंद रखते हैं ताकि इनकी लोकेशन ट्रेस न हो सके। यह फिर छोटी—छोटी पुड़िया बना कर युवाओं को अच्छे—खासे दामों पर स्मैक बेचते हैं।

​कम उम्र में ही रूपया कमाने की चाह में अपना रहे तस्करी का धन्धा
गिरफ्तार युवक नादिर खान पुत्र नाजिम खान, निवासी. मोहल्ला भट्टितोला वार्ड नंबर.10, थाना- बिलासपुर जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश की उम्र महज 23 साल है। देखा जा रहा है कि इस कारोबार में जुड़े लोगों में इसी आयु वर्ग की अधिकांश युवा हैं, जो शार्टकट में रूपया कमाने के लिए इस गन्दे कारोबार में लिप्त हो रहे हैं। युवक से केल 105.60 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, जिसकी कीमत 11 लाख आंकी गई है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
पुलिस टीम में उनि एसओजी नीरज भाकुनी, उनि ओमप्रकाश नेगी प्रभारी चौकी धारानौला, कानि एसओजी दिनेश नगरकोटी, कानि एसओजी मनमोहन, एसओजी कानि भूपेन्द्र पाल व विजय आगरी अल्मोड़ा कोतवाली के हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *