भवाली : घोड़ाखाल-श्यामखेत मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू, लोगों को मिलेगी सहूलियत

भवाली/नैनीताल। लम्बे अर्से से घोड़ाखाल-श्यामखेत मोटर मार्ग के क्षतिग्रस्त हो जाने से वहां के बाशिन्दों को काफी कठिनाई हो रही थी। सड़क इतनी क्षतिग्रस्त हो…


भवाली/नैनीताल। लम्बे अर्से से घोड़ाखाल-श्यामखेत मोटर मार्ग के क्षतिग्रस्त हो जाने से वहां के बाशिन्दों को काफी कठिनाई हो रही थी। सड़क इतनी क्षतिग्रस्त हो गयी थी कि लोगों का आना जाना दूभर हो गया। यहां तक कि सड़क में हुए गड्डों से कई दुर्घटनाऐं भी हुई। तथ्यों को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने जिला योजना मद से तीस लाख की धनराशि जारी की जबकि इस सड़क के निर्माण के लिए प्रशासन द्वारा 13.08 लाख की धनराशि अवमुक्त हुई, इस प्रकार इस महत्वपूर्ण सड़क के निर्माण के लिए 43.08 की धनराशि वर्तमान में लोनिवि निर्माण खण्ड भवाली को मिल चुकी है।

जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता लोनिवि एबी काण्डपाल ने बताया कि जिलाधिकारी के विशेष प्रयासों से जिला योजना मद से तीस लाख की धनराशि प्राप्त हो गयी है तथा जिलाधिकारी बंसल के निर्देशों के क्रम में घोड़ाखाल-श्यामखेत मोटर मार्ग का निर्माण कार्य लोनिवि द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है। सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ होने से स्थानीय लोगों के साथ ही अध्यक्ष नगर पालिका संजय वर्मा, सभासदों व क्षेत्रवासियों ने जिलाधिकारी बंसल का आभार व्यक्त किया है। गौरतलब है कि श्यामखेत में काफी बड़ा चाय बागान भी है जोकि टी टूरिज्म़ को बढ़ावा देने के लिए अपनी अग्रणीय भूमिका का निर्वहन कर रहा है।

जिसका घर वाले कर चुके थे अंतिम संस्कार, वो 4 साल बाद बच्ची के साथ लौटी वापस

अब मुफ्त नहीं मिलेगा प्लाज्मा या प्लेटलेट्स, कोरोना मरीजों को चुकानी होगी यह कीमत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *