ब्रेकिंग न्यूज : काशीपुर में नगर निगम की दुकानें ध्वस्त कराके बनेगा पाकिंग व मिनी मॉल

हल्द्वानी। आयुक्त कैम्प कार्यालय में आयुक्त व अध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण अरविन्द्र सिंह ह्यांकी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण उधमसिंह नगर की सप्तम…


हल्द्वानी। आयुक्त कैम्प कार्यालय में आयुक्त व अध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण अरविन्द्र सिंह ह्यांकी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण उधमसिंह नगर की सप्तम बोर्ड की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्यमंत्री की काशीपुर में पार्किंग निर्माण घोषणा पर विस्तृत चर्चा की गई। पार्किंग प्रस्ताव में काशीपुर सड़क चौडीकरण, नगर निगम की दुकानों को ध्वस्त करते हुए विस्थापित कर पार्किंग एंव मिनी माॅल के रूप में विकासित किया जायेगा। आरकेटेक्ट द्वारा लेपटाॅप के माध्यम से प्रस्तुतिकरण से प्रस्तावित पार्किंग व मिनी माॅल नक्शा-भवन आदि दिखाया गया। प्राधिकरण द्वारा परियोजना की व्यवसायिक दुकानों व्यवसायिक जगह की बिक्री या लीज के माध्यम से की जायेगी।

परियोजना प्रस्ताव जीरों बेस बजट पर आधारित होगा। पार्किंग, मिनी माॅल परियोजना में दो बेसमेन्ट में पार्किंग, भूतल एंव प्रथम तल में 168 दुकानों, द्वितीय तल में शोरूम, तृतीय तल में कार्यालय व चैथे एंव पंचम तल पर मनोरंजन क्रियाकलाप जैसे मल्टीप्लैक्स, रेस्टोरेन्ट एंव किड जोन आदि होगा। प्रस्ताव पर विस्तृत विचार-विर्मश उपरान्त सैद्धान्तिक सहमति प्रदान करते हुए विस्तृत प्रस्ताव आगामी बोर्ड बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश आयुक्त द्वारा दिये गये। बैठक में खड़कपुर देवीपुरा, बाजपुर रोड़ काशीपुर में मानको के अनुरूप पेट्रोल-डीजल फिलिंग, सर्विस स्टेशन को सहमति दी गई। ग्राम गंगापुर गसौई में प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्र्तकगत भू-खण्ड क्षेत्रफल 26737 वर्ग मी. में ईडब्लूएस 1256 भवनो के प्रस्ताव पर चर्चा की गई सचिव प्राधिकरण पंकज उपाध्याय द्वारा अवगत कराया गया कि प्रस्तावित भवनों के मानचित्र में जो भू-खण्ड दर्शाया गया है।

उसके निकट ही बाढ़ग्रस्त क्षेत्र भू-उपयोग योजना में अंकित है। जिस पर आयुक्त ने कहा कि परियोजना का प्रस्ताव बा़ढगस्त भू-भाग को हटाकर मानचित्र प्रस्तुत करें। तांकि शासनादेश के अनुसार अग्रेतर कार्यवाही हेतु शासन को भेजा जा सकें। ग्राम सखरखेड़ा तहसील काशीपुर में विद्यालय भवन प्रस्ताव मानचित्र स्वीकृति हेतु प्रस्तुत किया गया था जिसका सर्वे कर मानचित्र को तकनीकि जांच मानकों के अनुसार कर ली गई है। जिसे सही पाते हुए बोर्ड में सहमति प्रदान की गई, साथ ही आयुक्त ने निर्देश दिये कि विद्यालय भवन में रेनवाटर हार्वेटिंग व सोलर लाईट व्यवस्था रखी जायें। बैठक में काशीपुर, बाजपुर, किच्छा एंव रूद्रपुर माहायोजनाओं में अव्यवहारिक भू-उपयोग तथा महायोजना के भी विचार-विर्मश किया गया। आयुक्त ने कहा कि कई महायोजनाएं काफी पुरानी हो चुकी है।

परिस्थितिया बदल चुकी है। महायोजनाओं के स्थल पर उपलब्ध कृर्षि भूमि, विभिन्न विकास एंव निमार्ण कार्य, सड़के अब मेल नहीं खाती। इसलिए महायोजनाओं का वर्तमान परिस्थिति के अनुसार एंव भविष्य के विकास को ध्यान में रखते हुए सम्पूर्ण जनपद के मास्टर प्लान बनाये जाये। बैठक में प्राधिकरण की छठी बोर्ड बैठक में लिए गये निर्णयो के अनुपालन कार्यवाही की पुष्टि की गई।

बैठक में उपध्याक्षक प्राधिकारण बंशीधर तिवारी, अपर जिला अधिकारी उत्तम सिंह चैहान, मुख्य कोषाधिकारी शिवानी पाण्डे, नगर आयुक्त नगर निगम काशीपुर गौरव कुमार, नगर आयुक्त रूद्रपुर जय भारत सिंह, सचिव प्राधिकरण पंकज उपाध्याय, अधीक्षण अभिंयता ओपी सिंह, अवर अभियंता रघुवीर लाल भारती आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *