ब्रेकिंग न्यूज : धारी में फूटा कोरोना बम, एक ही परिवार के तीन लोग संक्रमित मिले, एक अन्य व्यक्ति व महिला भी पाजिटिव

हल्द्वानी। दिल्ली से नैनीताल के दूर दराज के धारी क्षेत्र के कौल पोखराड़ ग्राम सभा में लौटे एक ही परिवार के तीन लोग कोरोना पाजिटिव…


हल्द्वानी। दिल्ली से नैनीताल के दूर दराज के धारी क्षेत्र के कौल पोखराड़ ग्राम सभा में लौटे एक ही परिवार के तीन लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति भी पाजिटिव पाया गया है। इलाके की ही हल्द्वानी में क्वारेंटाइन एक अन्य महिला भी संक्रमित मिली है।
आज आई कोरोना रिपोर्ट में इन लोगों के पाजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। संक्रमित पाए गए लोगों में एक परिवार के 12 व 14 वर्ष की उम्र के दो बच्चे और उनका पिता शामिल है। हालांकि बताया जा रहा है कि 35 वर्षीय एक अन्य महिला व एक अन्य पुरुष शामिल हैं। लेकिन महिला को हल्द्वानी में क्वारेंटाइन किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 22 जून को पदमपुरी के स्वास्थ्य केंद्र में 18 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। चार लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आने की पुष्टि एसडीएम धारी
उपजिलाधिकारी अनुराग आर्या ने की है। उनके अनुसार धारी के कौल (पोखराड) ग्राम सभा के एक ही परिवार के 3 लोगों एवं देवनगर कनर्खा निवासी एक अन्य व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चारों लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पदमपुरी भेजा जा रहा है। जहां चिकित्सको की टीम उनका स्वास्थ्य परीक्षण करेगी। उन्होंने बताया कि अगर घातक लक्षण पाए जायेगे तो ही सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा जाएगा। अन्यथा इन सभी को पहले की तरह होम या संस्थागत क्वारंटाइन कराया जाएगा। उनके घर राजस्व उपनिरीक्षक हेम चन्द्र पलड़िया व ललित मोहन सिंह जैड़ा को भेज कर सभी कोरोना पॉजिटिव लोगों को सरकारी वाहन से पदमपुरी भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *