बागेश्वर न्यूज : साथियों में कोरोना का पुष्टि और इनकी जान आफत में

बागेश्वर। महाराष्ट्र से आए प्रवासी उत्तरराखंडियों में से दो में कोरोना की पुष्टि होने के बाद कथित रूप से उनके साथ ट्रेन के उसी कोच…


बागेश्वर। महाराष्ट्र से आए प्रवासी उत्तरराखंडियों में से दो में कोरोना की पुष्टि होने के बाद कथित रूप से उनके साथ ट्रेन के उसी कोच में सफर करने वाले और एक ही वाहन में हल्द्वानी से बागेश्वर तक का सफर करने वाले बाकी 11 लोग भय के साथ जी रहे हैं। शेष लोगों को जानकारी मिली है कि कोरोना पाजिटिव वही 2 लोग पाए गए हैं जिन लोगों के साथ उन्होंने सफर किया था। इन लोगों को कांडा के पालीटैक्निक के भवन में क्वारेंटाइन किया गया है। इन लोगों के साथ रह रहे 41 लोग भी अब खौफ के साए में हैं। दूसरी ओर एसडीएम ने साफ कर दिया है कि जो भी आवश्यक कदम हैं उठाए जा रहे हैं। जबकि नोडल अधिकारी ने कैमरे के सामने कहा है कि उन्हें पता ही नहीं चल पा रहा है कि इन लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री क्या है। हालांकि कुछ फोटोज हमें मिले हैं जिन्हें देखकर नहीं लगता कि यहां रहने वाले लोग क्वारेंटाइन के नियमों का पालन कर रहे हैं। अगर यहां क्वारेंटाइन किए गए लोगों के बीच के दो लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है बाकी लोगों का तुरंत मेडिकल परीक्षण कराया जाना चाहिए था लेकिन आज शाम तक उनकी सुध लेने स्वास्थ्य विभाग का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचा।
इस क्वारेंटाइन सेंटर में इन दिनों 52 लोगों को रखा गया है। उन्होंने कहा कि 52 लोगों के लिए 3 शौचालय है। खाने पीने की कोई दिक्कत नहीं है। वे स्वयं बता रहे हैं कि प्रशासन ने सारी व्यवस्था अच्छी की हुई है। बस उन लोगों को अलग रखा जाए जिन्होंने कोरोना पाजिटिव पाए गए लोगों के साथ सफर किया है। इन लोगों के रहने के लिए रूम तो अलग हैं लेकिन शौचालय,बाहर घूमना फिरना व खेलना आदि सब एक साथ हो रहा है।
सुनने में आ रहा है इनके साथ जो आये थे उनमें से कुछ पॉजिटिव है, तब से मन में कुछ भय लग रहा है।
एसडीएम कांडा योगेंद्र सिंह ने बताया कि प्रशासन अपना काम कर रहा है जो भी उचित कार्रवाई होगी वह जाएगी। नोडल अधिकारी ने बताया कि पालीटैक्निक में पांच शौचालय हैं लेकिन किसी ने उन्हें नहीं बताया कि दो उपयोग के मतलब के नहीं हैं। अब पता लगा है शेष दोनों को ठीक कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *