नैनीताल ब्रेकिंग : कोरोना विस्फोट, एक साथ 55 स्कूली बच्चे कोरोना पॉजिटिव, हड़कंप

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी नैनीताल जनपद में कोरोना अब स्कूली छात्र—छात्राओं पर कहर बनकर टूट रहा है। यहां आज फिर कोरोना विस्फोट हो गया और एक…

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी

नैनीताल जनपद में कोरोना अब स्कूली छात्र—छात्राओं पर कहर बनकर टूट रहा है। यहां आज फिर कोरोना विस्फोट हो गया और एक साथ 55 स्कूली बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। जिसके बाद से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

कोविड लैब गरमपानी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जीआईसी धनियाकोट में हुई जांच के बाद 52 स्कूली छात्र—छात्राओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वहीं रिची बिल्लेख में हाईस्कूल के 03 बच्चे कोविड संक्रमित हुए हैं। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमित छात्र—छात्राओं को होम आइसोलेटेड कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से संक्रमण की चपेट में आए बच्चों व उनके परिजनों की भी अब जांच की जायेगी। (ख़बर जारी है, आगे पढ़िये)

इधर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सतीश पंत ने भी मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि धनियाकोट इंटर कालेज में 52 तथा रिची बिल्लेख हाईस्कूल के 03 छात्र—छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। उन्होंने आम जन से आग्रह किया कि कोरोना लगातार अपने पैर पसार रहा है। अतएव आवश्यक सावधानी बरतें, मास्क व सेनिटाइजर का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें और भीड़—भाड़ वाली जगहों में नहीं जायें। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

हल्द्वानी शहर के इस कॉलेज में 93 छात्र कोरोना पॉजिटिव, बनाए गए 5 कंटेनमेंट जोन

ज्ञात रहे कि गत दिवस प्रदेश सरकार ने सख्त कोविड गाइडलाइन जारी कर राज्य के कक्षा 01 से 12 तक के समस्त स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र 16 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश जारी कर दिये हैं। यहां तक कि राजनैतिक सभाओं, रैलियों, धरना—प्रदर्शन प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके बावजूद प्रदेश के कई प्राइवेट स्कूल शनिवार को भी खुले रहने की सूचना है। बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग द्वारा सख्त कदम नहीं उठाये जाने से कई स्कूल खोले जा रहे हैं। जागरूक नागरिकों का कहना है कि जिला प्रशासन, पुलिस विभाग व शिक्षा महकमे को सख्ती से अब कोविड गाइडलाइंस का अनुपालन करवाना चाहिए।​ जिसका सबसे अहम कारण यह है कि आज की तारीख तक अधिकांश किशोर—किशोरियों ने कोरोना की वैक्सीन नहीं ली है। यही कारण है कि स्कूली छात्र—छात्राओं में संक्रमण तेजी से फैलने के आसार हैं।

उत्तराखंड में कोविड की नई गाइडलाइंस हुई सख्त, राज्य में 16 जनवरी तक ये सब रहेगा बंद

उत्तराखंड में 2022 हुए एक्टिव केस, 814 नए मरीज – जानें अपने जिले का हाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *