HomeBreaking Newsबहुरूपिया भी है कोरोना : यूपी के सुल्तानपुर में बिना लक्षणों के...

बहुरूपिया भी है कोरोना : यूपी के सुल्तानपुर में बिना लक्षणों के कोरोना पाजिटिव केस मिला

पीयूष मिश्रा

सुल्तानपुर। जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने बताया कि 12 मार्च को सुभाष चन्द्र शर्मा (57) होली स्पेशल ट्रेन से अपनी पत्नी शिव कुमारी (54) के साथ अपने पुत्र के यहाॅ नई दिल्ली के ओल्ड सहादरा गए थे। दोनों दिल्ली से सुल्तानपुर निजी वाहन द्वारा अपने ग्राम ढेमा थानामोतिगरपुर तहसील जयसिंहपुर आये। 17 अप्रैल को ग्राम ढेमा के ग्रामीणों द्वारा जिला कन्ट्रोल रूम को दी गई सूचना के आधार पर स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सीय टीम द्वारा इनसे सम्पर्क किया। और उसी दिन फरीदीपुर फैसिलिटी क्वारेन्टाइन सेन्टर में क्वोरेन्टाइन किया गया। 18 अप्रेल को उनका सैम्पल लिया गया आज उसकी रिपोर्ट आ गई। इस रिपोर्ट के आधार सुभाष चन्द्र शर्मा को एसजीपीजीआई लखनऊ की लैब रिपोर्ट के आधार पर कोविड-19 पाॅजीटिव पाया गया, परन्तु इनमें कोविड-19 के कोई भी लक्षण नहीं है और यह डायबिटीज के मरीज भी हैं।
उक्त पाये गये कोविड-19 पाॅजीटिव केस को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कुड़वार में निर्मित एल-1 हास्पिटल, विकास खण्ड कुड़वार में शिफ्ट कर समुचित इलाज किया जा रहा है। इनकी पत्नी की जाॅच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है तथा इनको फरीदीपुर स्थित क्वारेन्टाइन सेन्टर में अलग कमरे में क्वारेन्टाइन कर दिया गया है। फरीदीपुर कोरेन्टाइन सेन्टर को कन्टेनमेन्टजोन घोषित कर प्रोटोकाल के अनुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त व्यक्ति के ग्राम ढेमा की सीमा को पुलिस/प्रशासन की टीम द्वारा सील कर मेडिकल टीम के सहयोग से सैनेटाइजेशन कराकर वहाॅ के लोगों की स्क्रीनिंग की कार्यवाही कराई जार ही है। मेडिकल सर्विलांस टीम ग्राम में लगातार भ्रमणशील है। यह पहला पाॅजीटिव केस जनपद सुलतानपुर का है। इनके सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों को क्वारेन्टाइन करने की कार्यवाही की जा रही है। जिलाधिकारी सहादरा, दिल्ली को इनके पुत्र के ओल्ड सहादरा स्थित घर के संबंध में आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु जिलाधिकारी सुलतानपुर द्वारा सूचित किया गया है। अपर स्वास्थ्य निदेशक, अयोध्या मण्डल, अयोध्या के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम जनपद में पहुॅचकर आवश्यक कार्यवाही कर रही है।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

News Hub