स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट : फिर बढ़ी कोरोना मरीजों की तादात, 24 घंटे में 1 हजार 92 लोगों की मौत ! डरें नही पर हल्के में भी न लें कोरोना

सी.एन.ई. न्यूज नेटवर्क। आज बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना को लेकर नए आंकड़े जारी किए हैं, जिसके मुताबिक देश में कोरोना के कुल एक्टिव…

सी.एन.ई. न्यूज नेटवर्क। आज बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना को लेकर नए आंकड़े जारी किए हैं, जिसके मुताबिक देश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 6 लाख 76 हजार 514 हैं, जबकि गत शाम तक इससे मरने वालों की कुल तादात 52 हजार 889 हो चुकी है। वहीं 24 घंटे के भीतर 1092 लोगों की मौत कोरोना के चलते हुई है। देश में पहले—पहल जहां कोरोना को बढ़ा—चढ़ा कर प्रस्तुत करने का एक दौर सोशल मीडिया में चला वहीं अब कोरोना को सर्दी—जुखाम, सामान्य बुखार जैसा बता कर समाज को भ्रमित करने का खेल शुरू हो चुका है।

सोशल मीडिया में कई तरह के वीडियो अपलोड किये जा रहे हैं, जिसमें यह दर्शाने का प्रयत्न हो रहा है कि कोरोना से भयभीत होने की कतई जरूरत नही है, क्योंकि इससे किसी की जान नही जा रही है। यह अपने आप ठीक हो रहा है। यहां तक की ऐसे वीडियो भी अपलोड किए जा रहे हैं, जिसमें यह अपील की जा रही है कि कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर कतई भी चिकित्सक से संपर्क नही करें। ऐसे में यदि वस्तुस्थिति को समझना है तो फेक न्यूज की बजाए तथ्य आधारित आंकड़ों का अध्ययन करना चाहिए। आपको बता दें कि सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारत में अब तक संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 27 लाख 67 हजार 273 पहुंच चुकी है।

? ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?

इसके अलावा 52 हजार 889 लोग इस महामारी के चलते जान गंवा चुके हैं। वहीं कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 20 लाख 37 हजार 870 पहुंच है। इसके बावजूद चिंता में डालने की बात तो यह है कि भारत में कोरोना से यदि ठीक होने वालों की बड़ी तादात है, वहीं इससे मरने वालों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट बताती है कि पि​छले 24 घंटों में 1 हजार 92 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है।

संक्रमित 64 हजार 531 हुए हैं। देश में अब तक 52 हजार 889 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कोरोना के कुल एक्टिव केस 6 लाख, 76 हजार, 514 हैं। अलबत्ता इतना कहा जा सकता है कि इन हालातों में सरकार व जनता को बेहद सजग रहने की जरूतर है। कोरोना काल में जितनी साव​धानियां बरती जा सकती है बरतनी बेहद जरूरी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *