लालकुआं ब्रेकिंग : घर नहीं लाया जाएगा मृतका का शव, ऋषिकेश में ही होगा अंतिम संस्कार

हेम जोशी लालकुआं। कोरोना संक्रमित महिला की एम्स ऋषिकेश में मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार को लेकर चल रही कयासबाजियों के दौर के बीच…


हेम जोशी

लालकुआं। कोरोना संक्रमित महिला की एम्स ऋषिकेश में मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार को लेकर चल रही कयासबाजियों के दौर के बीच खबर आ रही है कि अब मृतका का अंतिम संस्कार रानीबाग में नहीं बल्कि ​ऋषिकेश में ही गंगा घाट पर किया जाएगा। दरअसल महिला के शव को यहां लाने में कई तकनीकी दिक्कतें आ रही थी। फिलहाल सरकार की ओर से अंतिम संस्कार के लिए शव को यहां लाने की इजाजत मिली या नहीं यह तो पता नहीं चल सका है लेकिन परिवारिक सूत्रों के हवाले से पता चला है कि अब उनका अंतिम संस्कार ऋषिकेश में ही किया जाएगा।

इससे पहले की हमारी संबंधित खबरें…

लालकुआं ब्रेकिंग : डीएम-एसएसपी पहुंचे लालकुआं, मृतक महिला के आवास सुभाष नगर को रवाना

लालकुआं। कोरोना संक्रमित महिला की एम्स ऋषिकेश में मौत के बाद जिलाधिकारी सविन बंसल व एसएसपी सुनील कुमार मीणा प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की टीम के साथ के लालकुआं पहुंच गए हैं। माना जा रहा है कि वे अब आगे की रणनीति पर अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित करेंगे। फिलहाल वे वार्ड नंबर पांच के सुभाषनगर स्थित महिला के निवास स्थान पर गए हैं। उनके साथ नगर पंचायत के अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी, एसडीएम और सीओ लालकुआं भी हैं।

लालकुआं ब्रेकिंग : कोरोना पीड़ित की उत्तराखंड में पहली मौत, लालकुआं की महिला ने एम्स में तोड़ा दम, हर्ट अटैक माना जा रहा कारण

लालकुआं। यहां के वार्ड नम्बर 5 की रहने वाली कोरोन संक्रमित महिला ने एम्स में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। उन्हें ब्रेन स्ट्रोक के कारण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में ब्रेन स्ट्रोक का इलाज कराते हुए आज सुबह उन्होने अंतिम सांस की। क्षेत्र में शोक की लहर, मृतका के साथ अस्पताल में मौजूद बेटा-बेटी का रो-रो कर बुरा हाल है। कोरोना पीड़ित की मौत का यह उत्तराखंड में पहला मामला है। परिजनों ने बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें जानकारी दी की हदयगति रुकने से उनकी मौत हो गई।

यदि आप हमारे पूर्व के किसी व्हाट्सएप ग्रुप से नही जुड़े हैं तो नीचे दिये लिंक पर क्लिक कर तत्काल कीजिए ज्वाइन और अपने मोबाइल पर प्राप्त कीजिए सबसे विश्वसनीय और लेटस्ट ख़बरें —

https://chat.whatsapp.com/F0j3WLuZ4Xl9NTIgXYlfW9

लेटेस्ट ख़बर के लिए जुड़िये हमारें व्हाट्सएप्प ग्रुप से,
https://chat.whatsapp.com/
DgdwsJJqlSTGKfpD5GJ6vb

https://youtu.be/qHeeC4OnOpQ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *