रानीखेत : कोरोना पाजिटिव हुआ डिस्चार्ज, अब 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन ! सील रहेंगे सुदामापुरी, कुरेशियन मोहल्ला व लोअर खड़ी बाजार

रानीखेत/अल्मोड़ा। विगत 5 अप्रैल को यहां बेस अस्पताल में भर्ती किये गये कोरोना पाजिटिव की दूसरी रिपोर्ट भी नार्मल आने के बाद आज उसे अस्पताल…

रानीखेत/अल्मोड़ा। विगत 5 अप्रैल को यहां बेस अस्पताल में भर्ती किये गये कोरोना पाजिटिव की दूसरी रिपोर्ट भी नार्मल आने के बाद आज उसे अस्पताल से डिस्चार्ज करते हुए 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन कर दिया गया है। हालांकि कोरोना पॉजिटिव रहे इस व्यक्ति के निवास से जुड़े तमाम मोहल्ले पूर्व की भांति सील रहेंगे।
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि रानीखेत में विगत 05 अप्रैल को कोराना पाजेटिव मरीज मिलने पर उसे बेस चिकित्सालय स्थित कोरोना अस्पताल में भर्ती कर उसका उपचार किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि मरीज के सैम्पल दो बार जांच हेतु सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेजे गये। दोनों बार जांच रिर्पोट नगेटिव आयी। मरीज की रिर्पोट नगेटिव आने के उपरान्त उसे आज चिकित्सालय से डिस्चार्ज करते हुए अगले 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन किया गया। उन्होंने बताया कि मरीज के सम्पर्क में आये अन्य 19 लोगो को रानीखेत में संस्थागत क्वारंटीन किया गया था। इनके भी जांच सैम्पल पूर्व में ही नगेटिव आये। सभी 19 लोगो ने संस्थागत क्वारंटीन की अवधि पूर्ण कर ली है। इन्हें भी 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन हेतु भेज दिया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना पाजेटिव व्यक्ति के निवास स्थान से जुड़े सुदामापुरी, कुरेशियन मोहल्ला व लोअर खड़ी बाजार में पूर्व की भांति सील रहेंगे फिलहाल इन क्षेत्रों में कोई भी ढील अभी नहीं दी गयी है। उन्होंने बताया कि सील मोहल्लों में पूर्व की भाॅति राशन व अन्य जरूरी वस्तुए उपलब्ध करायी जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान तक जिले से 54 सैम्पल जाॅच हेतु भेजे गये थे जिसमें सभी सैम्पलों की जाॅच रिर्पोट आ गयी है जो नगेटिव है। वर्तमान में जनपद में कोई भी कोराना पाजेटिव मरीज भर्ती नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *