कोरोना अपडेट : 13 में से 12 जिलों में मिले कोरोना पाजिटिव, रुद्रप्रयाग जिला अब भी अछूता, डबलिंग रेट पहुंचा सात दिन

हल्द्वानी। उत्तराखंड के लिए राहत की बात है कि शनिवार को तीन बजे आए हेल्थ बुलेटिन में कोरोना का एक भी मरीज पाजिटिव नहीं पाया…

हल्द्वानी। उत्तराखंड के लिए राहत की बात है कि शनिवार को तीन बजे आए हेल्थ बुलेटिन में कोरोना का एक भी मरीज पाजिटिव नहीं पाया गया है। लेकिन इस हेल्थ बुलेटिन से कोरोना वायरस का खौफनाक चेहरा जरूर झांक रहा है। लाक डउन 3.0 तक प्रदेश के ग्रीन जोन में शामिल तमाम जिले अब कोरोना संक्रमितों को ढो रहे हैं।

एक मात्र रुद्रप्रयाग जिला बचा है जहां पर अभी तक कोई को कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है। वर्ना अल्मोड़ा जनपद में सात, बागेश्वर में छह, चमोली में एक, चंपावत में सात, देहरादून में 55 हरिद्वार में 13, नैनीताल में तीस, पौड़ी में चार, पिथौरागढ़ में दो, टिहरी में 6, यूएस नगर में 31 और उत्तरकाशी में फिलवक्त 10 कोरोना मरीज रिपोर्ट हो चुके हैं।

सीएनई की कैश प्राइज प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

http://creativenewsexpress.com/ghar-baithe-jeeto-contest/

इसी के साथ प्रदेश में कोरोना केसों के दोगुने होने की दर सिर्फ सात दिन पर आ टिकी है। देहरादून और हरिद्वार में पांच पांच और यूएस नगर में चार कंटेनमेंट जोन अभी भी चल रहे हैं। प्रदेश में 56 लोगों को सफल उपचार के बाद घर भेजा गया है तो 115 लोगों को उपचार के लिए चिकित्सालयों में भर्ती कराया गया है। यह सब लॉक डाउन 4.0 के बीच ही हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *