Corona Returns : गरमपानी में कोरोना संक्रमित पाए गए 02 लोग, हड़कंप
Corona Returns : गरमपानी में कोरोना संक्रमित पाए गए 02 लोग, हड़कंप

✒️ अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य महकमा, सावधानी बरतने की अपील

गरमपानी से अनूप सिंह जीना/यहां गरमपानी क्षेत्र में एक साथ दो लोग कोरोना संक्रमित पाये जाने से हड़कंप मच गया है। कोविड पॉजिटिव पाये गये लोगों में एक हेल्थ वर्कर और दूसरा गरमपानी क्षेत्र का निवासी है।

Creative News Express (CNE) का Whatsapp चैनल फॉलो करें >> Click Now

प्राप्त जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी का एक चिकित्सा कर्मी कोरोना से संक्रमित पाया गया है। इसके अलावा एक अन्य स्थानीय व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। आम जन से भीड़-भाड़ वाली जगह से दूरी बनाने की अपील की गई है।

सीएचसी गरमपानी में लैब टेक्नीशियन गिरीश चंद्र पांडे ने बताया कि दो लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद विशेष सावधानी बरती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आम जन से बिना किसी जरूरी काम के भीड़-भाड़ वाली जगह पर नहीं जाने की अपील की गई है। साथ ही सर्दी, बुखार आदि के लक्षण होने पर स्वास्थ्य जांच जरूर कराने को कहा है।

पिछले 24 घंटे में सात मरीजों की मौत, पढ़ें अपडेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here