हृदय विदारक: पति की मौत के 4 घंटे बाद कोरोना ने छीनी पत्नी की जिंदगी, बेटी के सिर उठा मां—बाप का साया, गरुड़ निवासी परिवार पर कहर, घर में मचा कोहराम

दीपक पाठक, बागेश्वरविश्वव्यापी कोरोना महामारी जगह—जगह अनगिनत परिवारों को बुरी तरह झकझोर कर रख दिया। कोरोना के कहर से एक के बाद हृदय विदारक मामले…


दीपक पाठक, बागेश्वर
विश्वव्यापी कोरोना महामारी जगह—जगह अनगिनत परिवारों को बुरी तरह झकझोर कर रख दिया। कोरोना के कहर से एक के बाद हृदय विदारक मामले सामने आ रहे हैं। किसी ने बेटा खो दिया, किसी ने बेटी, तो कई बच्चों के सिर से मां—बाप का साया उठ गया। और तो और कई अभागियों ने सबकुछ खो दिया। ऐसे ही दुख:द घटनाओं में शुमार है गरुड़ में रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान चलाने वाले अग्रवाल दम्पत्ति की मौत।

Big Breaking : उत्तराखंड में कहर बरपा रहा कोरोना, आज मिले 8 हजार 517 नए संक्रमित, 151 की गई जान

पति—पत्नी को कोरोना ने ऐसा जकड़ा कि 4 घंटे के अंतरात में दोनों की जिंदगी छीन ली। कितना दुखदाई है कि उनकी 13 साल की गोद ली बेटी मां—बाप के घर आने का इंतजार कर रही है। उसे अभी तक पता नहीं है कि अब वह इस दुनिया में नहीं रहे जबकि इस दंपत्ति का कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

बीते बुधवार की शाम कोरोना संक्रमण से जूझ रहे गरुड़ के टीट बाजार निवासी रवि अग्रवाल (45 साल) की कोविड अस्पताल बागेश्वर में मौत हो गई। वह आईसीयू में भर्ती थे। उनकी मौत की खबर परिजनों को दे दी गई। जब तक परिजन अस्पताल पहुंचे, तो कुछ वक्त में एक और झकझोरने वाली खबर आ गई कि रवि अग्रवाल की पत्नी सुमन अग्रवाल (42 साल) ने भी दम तोड़ दिया है। यह दोनों ही कोरोना संक्रमित थे।

उत्तराखंड, ख़बर जरा हट के : सामाजिक दूरी की है हिदायत, आत्मीय दूरी नही ! सामने आ रहा कोरोना काल का सबसे घिनौना सच, अपने सगे संबंधियों को अस्पताल छोड़ लौट कर नही आ रहे कई परिजन

पति की मौत के ठीक चार घंटे बाद पत्नी भी दुनिया से चल बसी। घर में जैसे कोहराम मच गया। लगभग 15 साल पहले इस दम्पत्ति की शादी हुई थी। दोनों की कोई संतान नहीं थी। इसलिए उन्होंने सौम्या नाम की एक बच्ची को गोद लिया था, उसका लालन-पालन वो कर रहे थे। सौम्या अब 13 साल की है। उसे अभी तक यह पता नहीं कि उसके मां-बाप अब इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं।

Breaking Almora : कोरोना की गिरफ्त में अल्मोड़ा, 24 घंटे में 353 नए एक्टिव केस, नगर के विभिन्न मोहल्लों में 63 कोरोना पॉजिटिव, दो की मौत

मृतक रवि अग्रवाल टीट बाजार गरुड़ में रेडीमेड गारमेंट्स का व्यवसाय करते थे। मृतक के भाई पुनीत अग्रवाल भी बरेली से बागेश्वर पहुंच गए हैं। परिजनों ने कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार दोनों का अंतिम संस्कार किया। कोविड सेंटर प्रभारी चिकित्सक डॉ. अब्बास ने बताया कि उनके संपर्क में आए सभी लोगों का सैंपल जांच के लिए टीम भेज दी गयी है। टेस्टिंग रिपोर्ट आने तक सभी को होम आइसोलेशन में रह कर कोविड नियमों का पालन करने को कहा गया है। साथ ही निगरानी टीम को भी इन पर कड़ाई से देखरेख करने को भी निर्देशित किया गया है।

तो क्या मोदी सरकार कर रही राष्ट्रीय लॉकडाउन की तैयारी, नेशनल कोविड—19 टॉस्क फोर्स प्रमुख व नीति आयोग के सदस्य पॉल ने दिये संकेत

सलाम SDRF ! ‘Corona’s Front Line Warriors’ की बड़ी भूमिका निभा रही जांबाजों की यह टीम, तमाम खतरों के बीच कर रहे कोरोना संक्रमितों के शवों का दाह संस्कार

हृदय विदारक: पति की मौत के 4 घंटे बाद कोरोना ने छीनी पत्नी की जिंदगी, बेटी के सिर उठा मां—बाप का साया, गरुड़ निवासी परिवार पर कहर, घर में मचा कोहराम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *