काम की खबर : हल्द्वानी शहर के इन स्कूलों में होगी बच्चों की कोरोना जांच, आपके स्कूल की जानिए तारीख

हल्द्वानी। त्यौहारों का सीजन चल रहा है, ऐसे में कोरोना अपना रूप दिखा सकता है। इसी पर सतर्कता बरतते हुए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के…

हल्द्वानी। त्यौहारों का सीजन चल रहा है, ऐसे में कोरोना अपना रूप दिखा सकता है। इसी पर सतर्कता बरतते हुए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देश पर हल्द्वानी शहर के विभिन्न विद्यालयों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु चिकित्सकीय टीमों द्वारा सैम्पलिंग की जायेगी। जानकारी देते हुए सिटी मजिस्टेट ऋचा सिंह ने बताया कि किस स्कूल में कब सैम्पलिंग होनी है इसकी तारीख तय कर ली गई है। तारीखों के हिसाब से ही स्कूलों में सैम्पलिंग की जानी है, जो इस प्रकार है। जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

  • 18 अक्टूबर को राजकीय इंटर कॉलेज नारायण नगर में सैम्पल लिये जायेंगे।
  • 21 अक्टूबर को रा.इ.का. कठघरिया में सैम्पल लिये जायेंगे।
  • 22 अक्टूबर को रा.इ.का. बनभूलपुरा में सैम्पल लिये जायेंगे।
  • 23 अक्टूबर को रा.इ.का. राजपुरा में सैम्पल लिये जायेंगे।
  • 25 अक्टूबर को रा.बा.इ.का हल्द्वानी में सैम्पल लिये जायेंगे।

क्या चल रहा है प्रीतम और हरक के मध्य ? साथ गए हैं दिल्ली भाजपा-कांग्रेस के नेता !

  • 26 अक्टूबर रा.बा.इ.का बनभूलपुरा में सैम्पल लिये जायेंगे।
  • 27 अक्टूबर को रा.उ.मा वि. देवलचौड़ में सैम्पल लिये जायेंगे।
  • 28 अक्टूबर को रा.उ.मा वि. प्रेमपुर लोशज्ञानी में सैम्पल लिये जायेंगे।
  • 29 अक्टूबर को रा.उ.मा वि. गौजाजाली में सैम्पल लिये जायेंगे।
  • 30 अक्टूबर को रा.क.उ.मा वि. राजपुरा में सैम्पल लिये जायेंगे।

कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर अमिताभ के साथ नजर आएंगे नैनीताल के मोहित

  • 01 नवम्बर को रा.क.उ.मा वि. गांधीनगर में सैम्पल लिये जायेंगे।
  • 02 नवम्बर को रा.क,उ.मा वि.जवाहर ज्योति में सैम्पल लिये जायेंगे।
  • 03 नवम्बर को रा.क,उ.मा वि. बमोरी में सैम्पल लिये जायेंगे।
  • 08 नवम्बर को न.नि.इ.का काठगोदाम में सैम्पल लिये जायेंगे।
  • 09 नवम्बर को न.नि बालिका इंटर कॉलेज काठगोदाम में सैम्पल लिये जायेंगे।

दुःखद : उत्तराखंड का एक और जवान देश के लिए मुठभेड़ में शहीद

  • 10 नवम्बर को खाल्सा नेशनल गर्ल्स इंटर कॉलेज हल्द्वानी में सैम्पल लिये जायेंगे।
  • 11 नवम्बर को एमबी इंटर कॉलेज हल्द्वानी में सैम्पल लिये जायेंगे।
  • 12 नवम्बर को महात्मा गांधी इंटर कॉलेज बरेली रोड में सैम्पल लिये जायेंगे।
  • 13 नवम्बर को एचएन इंटर कॉलेज हल्द्वानी में सैम्पल लिये जायेंगे।
  • 15 नवम्बर को ललित आर्य महिला इंटर कॉलेज में सैम्पल लिये जायेंगे।

देहरादून पहुंची शहीदों की पार्थिव देह, पैत्रक गांव में सैन्य होगी अंत्येष्टि

  • 16 नवम्बर को सिथिंया सीनियर सकेन्डी स्कूल छोटी मुखानी में सैम्पल लिये जायेंगे।
  • 17 नवम्बर को हरगोविन्द सुयाल सरस्वती विद्या मन्दिर में सैम्पल लिये जायेंगे।
  • 18 नवम्बर को महर्षि विद्या मन्दिर देवलचौड़ में में सैम्पल लिये जायेंगे।

सिटी मजिस्टेट ने समस्त प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए है कि नियत तिथि पर अपने-अपने विद्यालय में सैम्पलिंग कराये जाने हेतु छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए।

Uttarakhand : देर शाम से करवट लेगा मौसम, रविवार और सोमवार बारिश—ओलावृष्टि का पूर्वानुमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *