ब्रेकिंग न्यूज़ : गुजरात की साबरमती नदी में मिला कोरोना वायरस

अहमदाबाद। कोरोना को लेकर आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे है, भारत में कोरोना की दूसरी लहर लगभग कंट्रोल में होती नजर आ रही है।…

अहमदाबाद। कोरोना को लेकर आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे है, भारत में कोरोना की दूसरी लहर लगभग कंट्रोल में होती नजर आ रही है। भारत में अब कोरोना के मामलों में भी कमी देखी जा रही है। लेकिन इसी बीच गुजरात से चौकाने वाला मामला सामने आया है यहां कि सबसे महत्वपूर्ण साबरमती नदी में कोरोना वायरस पाया गया। Gujarat के अहमदाबाद से निकलने वाली साबरमती नदी (Sabarmati River) के पानी के सैंपल लिए गए थे, जिसमें सभी सैंपल कोरोना पॉजिटिव मिले है।

दरअसल, IIT गांधीनगर ने अहमदाबाद की साबरमती नदी से पानी के सैंपल लिए थे। इनका अध्ययन किया गया, प्रोफेसर मनीष कुमार के मुताबिक, जांच के दौरान पानी के सैंपल से corona virus की मौजूदगी का पता चला है जो काफी खतरनाक है।

आपको बता दे कि इससे पहले गंगा नदी से जुड़े अलग-अलग सीवेज में ये वायरस पाया गया था, लेकिन इसका इस तरह प्राकृतिक जल में मिलना किसी बढ़ी चिंता को जाहिर करता है। मामला इतना ही नहीं, Sabarmati River के अलावा अहमदाबाद के दो बड़े तालाब (कांकरिया, चंदोला) में भी कोविड-19 के लक्षण पाए गए हैं।

IIT गांधीनगर के पृथ्वी और विज्ञान विभाग के प्रोफेसर मनीष कुमार ने बताया कि 3 सितंबर से 29 दिसंबर 2020 तक साबरमती नदी से 694, कांकरिया तालाब से 549 और चंदोला तालाब से 402 सैंपल हर सप्ताह लिए गए थे। सैंपल लेने के बाद इनकी जांच की गई तो इसमें कोरोना वायरस पाया गया।

शोध में माना जा रहा है कि वायरस प्राकृतिक जल में भी जीवित रह सकता है। इसलिए शोधकर्ताओं का मानना है कि देश की सभी प्राकृतिक जल स्त्रोत की जांच होनी चाहिए, क्योंकि कोरोना की दूसरी लहर में वायरस के कई गंभीर म्यूटेशन भी देखने मिले हैं।

डाउनलोड करे PDF File : UKSSSC ने इन 513 पदों पर निकली नियुक्त्यिां

उत्तराखंड ब्रेकिंग : अस्मत के लुटेरे से बचाने आये दो मददगारों ने ही कर दिया दुष्कर्म, महिला ने कोतवाली में लिखाई रपट

10वीं-11वीं के नंबरों के आधार पर बनेगा CBSE Board का रिजल्ट, नतीजों की तारीख भी घोषित

Uttarakhand : खरीदना था “साइबेरियन हस्की”, मिल गया “साइबर ठग”, Online dog delivery के नाम पर 02 लाख की ठगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *