सही मायने में कोरोना योद्धा हैं देवेंद्र मास्साहब ! पढ़िये, कौन सा है विद्यालय और कोरोना काल में इनके सेवा कार्य…

बागेश्वर। जनपद के कपकोट विकासखंड के दूरस्थ दुर्गम क्षेत्र रा.प्रा. विधालय सकन्यूडा़ में प्रभारी प्रधानाध्यक देवेन्द्र वर्मा द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा प्रवासियों के लिए बनाये…

बागेश्वर। जनपद के कपकोट विकासखंड के दूरस्थ दुर्गम क्षेत्र रा.प्रा. विधालय सकन्यूडा़ में प्रभारी प्रधानाध्यक देवेन्द्र वर्मा द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा प्रवासियों के लिए बनाये गये कोरोना क्वारंटीन सेन्टर सकन्यूडा़ विधालय में प्रतिदिन क्षेत्र में आये हुए प्रवासियों के लिए थर्मल स्कैनिंग, इंफ्रारेड थर्मामीटर से की जा रही हैं। वहीं गांव में होम क्वारंटीन प्रवासियों की भी नियमित जांच थर्मल स्कैनिंग से की जा रही है। शिक्षक देवेन्द्र वर्मा द्वारा स्वयं के प्रयासों से विधालय में सॆनेटाइजर प्रेशर स्प्रे द्वारा किया जा रहा है।

इससे पूर्व भी शिक्षक देवेन्द्र वर्मा द्वारा बच्चों को नि:शुल्क कम्प्यूटर शिक्षा, विद्यालय सौंदर्यीकरण और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के आर्थिक सहयोग से स्कूल में बैठने की व्यवस्था जैसे सामाजिक कार्य भी किये गये हैं। वर्तमान में शिक्षक द्वारा विधालय के बच्चों को आनलाइन शिक्षा भी दी जा रही हैं। शिक्षक देवेन्द्र वर्मा अल्मोड़ा व्यापार मण्डल अध्यक्ष हरेन्द्र वर्मा के भतीजे हैं।

माध्यमिक एंव उच्च शिक्षा उनके साथ अल्मोड़ा में रहकर उन्होंने प्राप्त की हैं। उनके द्वारा आपातकाल में जान की परवाह छोड़कर कोरोना वायरस से बचाव के लिए दूरस्थ दुर्गम संसाधन विहीन क्षेत्र में सीमित संसाधनों के द्वारा जो अदभुत सेवाभाव किया जा रहा है। उसके लिए गांव की ग्राम प्रधान नीमा देवी, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऎठानी द्वारा उनकी भरपूर प्रशंसा की गई है।

ताजा खबरें मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए अभी हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप ज्वाइन करें!
Click Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *