ब्रेकिंग न्यूज : उत्तराखंड में 1391 नए केसों के साथ कोरोना कुल संक्रमितों की संख्या हुई 34407, दून, यूएसनगर, नैनीताल और हरिद्वार में कोरोना ने किए धमाके

देहरादून। कोरोना फिलहाल सरकार के सारे दावों और प्रयासों के आगे रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आज प्रदेश में कोरोना के 1391 नए…

देहरादून। कोरोना फिलहाल सरकार के सारे दावों और प्रयासों के आगे रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आज प्रदेश में कोरोना के 1391 नए मामले सामने आए इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 34407 हो गई है। आज 1008 लोगों के कोरोना से जंग जीतकर घर लौटने के बावजूद अभी 10739 लोग अलग अलग चिकित्सालयों में कोरोना से जूझ रहे हैं। आज प्रदेश में कुल नौ कोरोना संक्रमितों ने दम भी तोड़ा, अब तक प्रदेश में 438 कोरोना संक्रमित मौत का शिकार हो चुके हैं।
आज देहरादून में सबसे ज्यादा 421 नए मरीज सामने आए। इसके बाद उधमसिंह नगर में 318 कोरोना संक्रमित ट्रेस किए गए। नैनीताल में 226 और हरिद्वार में 219 मरीज सामने आए। इसके अलावा उत्तरकाशी में 51, पौड़ी में 38, टिहरी में 31, पिथौरागढ़ में 30, चंपावत में 23 और चमोली में सात कोरोना संक्रमितों के पाए जानो का जिक्र बुलेटिन में किया गया है। हैरत वाली बात यह है कि अल्मोड़ा और बागेश्वर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा शून्य बताया गया है जबकि बागेश्वर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आज बताया है कि उनके जिले में 26 नए मामले आए हैं।


आज प्रदेश में नौ कोरोना संक्रमितों ने दम भी तोड़ा। इनमें से चार ने एम्स ऋषिकेश में, तीन ने दून मेडिकल कालेज में और दो ने एसटीएच हल्द्वानी में आखिरी सांस ली।

आप भी भेज सकते हैं अपने हाथों से लिखी हुई कहानी। पसंद आने पर हम सुनाएंगे उसे अपने यू ट्यूब चैनल पर, तो फिर देरी किस बात की लिख भेजिए एक बढिया सी कहानी, जिसकी समय सीमा पांच से दस मिनट के बीच की हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *