देश में कोरोना का बढ़ता कहर, सक्रिय मामले हुए 4.72 लाख से अधिक

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस महामारी का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान इस जानलेवा वायरस…

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस महामारी का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान इस जानलेवा वायरस के एक लाख से अधिक सक्रिय मामले बढ़कर चार लाख 72 हजार 169 हो गये हैं।

इस बीच शुक्रवार को 90 लाख 59 हजार 36 कोविड टीके लगाये गये हैं और शनिवार सुबह सात बजे तक के प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक एक अरब 50 करोड़ 61 लाख 92 हजार 903 लोगों को टीके दिये जा चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में एक लाख 41 हजार 986 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 53 लाख 68 हजार 372 हो गयी है। नए मामलों में बढ़ोतरी के साथ सक्रिय मामले बढ़कर चार लाख 72 हजार 169 हो गये हैं। इसी अवधि में 285 और मरीजों की मौत होने के साथ मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर चार लाख 83 हजार 463 हो गया है।

पिछले 24 घंटों के दौरान 40,895 मरीज स्वस्थ होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 44 लाख 12 हजार 740 हो चुके हैं। इसी अवधि में 15 लाख 29 हजार 948 कोविड परीक्षण किए गये हैं और देश में अभी तक कुल 68 करोड़ 84 लाख 70 हजार 959 कोविड परीक्षण किया जा चुका है।
देश में सक्रिय मामलों की दर 1.34 और रिकवरी दर 97.30 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.37 फीसदी है।

दूसरी तरफ कोविड के ओमिक्रॉन वैरिएंट से 27 राज्यों में अब कर 3071 व्यक्ति संक्रमित पाये गये हैं, जिनमें महाराष्ट्र में सर्वाधिक 876, दिल्ली में 513 और कर्नाटक में 333 मामले हैं। ओमिक्रॉन के संक्रमण से 1203 व्यक्ति उबर चुके हैं। वर्तमान में देश में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले महाराष्ट्र में हैं। जहां पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 26,649 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 145198 हो गयी है और इस अवधि में 20 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 141614 तक पहुंच गया है। राज्य में 14256 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6547410 हो गयी है।

महाराष्ट्र के बाद कुल सक्रिय मामलों में पश्चिम बंगाल दूसरे और दिल्ली तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। पश्चिम बंगाल में उक्त अवधि में कोरोना के सक्रिय मामले 10,283 बढ़कर 51384 हो गए हैं। राज्य में इस महामारी से 18 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 19864 हो गया है, जबकि राज्य में अभी तक 1640709 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना सक्रिय मामले 8375 बढ़कर 39873 हो गए है, जबकि 8951 मरीजों के स्वस्थ्य होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1441789 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में नौ लोगों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 25136 हो गया है।

केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना सक्रिय मामले 273 बढ़कर 25558 हो गए हैं। राज्य में 2404 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5195497 हो गयी है। इस अवधि में 189 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 49305 हो गया है। देश में पिछले 24 घंटों में केरल में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या सबसे अधिक रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *