Breaking News : इसी माह के अंत तक आयेगी कोरोना की तीसरी लहर, अक्टूबर में दिखाई देगा पीक, वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी

सीएनई रिपोर्टर विशेषज्ञ वैज्ञानिकों ने भारत में कोरोना की तीसरी लहर इसी माह के अंत तक आने की पुन: चेतावनी जारी की है। साथ ही…

सीएनई रिपोर्टर

विशेषज्ञ वैज्ञानिकों ने भारत में कोरोना की तीसरी लहर इसी माह के अंत तक आने की पुन: चेतावनी जारी की है। साथ ही यह भी कहा है कि इसका पीक अक्टूबर में देखा जा सकता है।

हैदराबाद और कानपुर में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के प्रमुख शोधकर्ताओं का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर को आने से रोका नही जा सकता है। यह अलग बात है कि इसके पीक, संक्रमण दर और प्रभाव को लेकर अलग—अलग विश्लेषण हो रहे हैं। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

IIT researchers Mathukumalli Vidyasagar and Manindra Agarwal  ने कहा है कि इस संभावित तीसरी कोरोना लहर का पीक अक्‍टूबर में दिखाई देगा। उन्होंने कहा है कि अगस्‍त में ही तीसरी लहर के कारण देश में रोजाना कम से कम 1 लाख मामले दर्ज होंगे, जो कि डेढ़ लाख तक भी जा सकते हैं। केरल और महाराष्‍ट्र के बढ़ते कोरोना मामले यदि जल्द नियंत्रित नही किये गये तो स्थिति खराब हो सकती है। इधर कई शोधकर्ताओं ने गणितीय मॉडल से गणना के बाद यह दावा किया है कि यह लहर दूसरी के मुकाबले कम खतरनाक होगी।

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) हैदराबाद के मथुकुमल्ली विद्यासागर और IIT कानपुर के मनिंद्र अग्रवाल ने बताया कि तीसरी लहर में अच्छी स्थिति रही तो एक दिन में एक लाख से कम मामले आएंगे और सबसे खराब स्थिति में एक दिन में 1.5 लाख से ज्यादा केस भी दर्ज हाे सकते हैं।

Crime News : कुख्यात Gangster संदीप काला जठेड़ी सलाखों के पीछे, 07 लाख का इनामी बदमाश काला राणा बना डॉन ! Bangkok से India में चला रहा जुर्म का साम्राज्य, पढ़िये कैसे आया नाम सुर्खियों में….

आपको बता दें कि देश में बीते 24 घंटे में कुल नए नए केस 40 हजार 627 आये हैं, वहीं 36 हजार 627 स्वस्थ होकर अस्पतालों से घर लौटे हैं। कुल मौतें 424 हुई है। वर्तमान में 4.08 लाख लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं। ज्ञातव्य हो कि विगत छह दिनों से लगातार एक्टिव केस देश में बढ़ने लगे हैं, जिसे तीसरी लहर की आहट के रूप में भी कुछ लोग देख रहे हैं। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

हालांकि अधिकांश राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कई राज्यों में तो ऐसा लग ही नही रहा कि कोरोना जैसा अब कोई शब्द है। इसके बादवजूद देश के 8 राज्यों में पूर्ण लॉकडाउन जैसी पाबंदियां अब भी हैं। इनमें पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, तमिलनाडु, मिजोरम, गोवा और पुडुचेरी शामिल हैं। यहां अब भी कड़े नियम लागू किये गये हैं।

उत्तराखंड मौसम अपडेट : 5 अगस्त तक राज्य में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

Job Alert : रेलवे में 1664 पदों पर निकली भर्ती, आज से आवेदन शुरू, जल्द करे अप्लाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *