ब्रेकिंग न्यूज : यूएस नगर में 108, नैनीताल में 45 और अल्मोड़ा में 10 कोरोना संक्रमित मिले, आज मिले 259, हल्द्वानी में 3संक्रमितों ने दम भी तोड़ा

हल्द्वानी। स्वास्थ्य विभाग का हेल्थ बुलेटिन आ गया है। आज उधमसिंह नगर में कोरोना धमाका हुआ है। प्रदेश में आज कुल 259 कोरोना के नए…

हल्द्वानी। स्वास्थ्य विभाग का हेल्थ बुलेटिन आ गया है। आज उधमसिंह नगर में कोरोना धमाका हुआ है। प्रदेश में आज कुल 259 कोरोना के नए मामले मिले हैं। इसके साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6587 हो गई है। आज 45 लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भेजा गया अब प्रदेश के अलग अलग चिकित्सालयों में 2759 कोरोना मरीज अपना उपचार करवा रहे हैं। इसके अलावा आज चार कोरोना संक्रमितों की मौतें भी हुईं। इनमें तीन मौते एसटीएच हल्द्वानी में ही हुई। जबकि एक ने एम्स में दम तोड़ा।
उधम सिंह नगर में आज 108 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें से 61 पुराने कोरोना पीड़ितों के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं। 19 लोग जुखाम बुखार की शिकायत लेकर चिकित्साल पहुंचे थे। सात हेल्थ केयर वर्कर भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। दस प्रवासी हैं और 11 लोगों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री विभाग के पास फिलहाल नहीं है।
नैनीताल आज कोरोना संक्रमितों के मामले में दूसरे स्थान पर रहा। इस जनपद में आज 45 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें से दो पुराने संक्रमितों के संपर्क में आकर कोरोना पाजिटिव हुए हैं। तीन जुखाम बुखार की शिकायत पर चिकित्सालय गए थे। 40 लोगों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री विभाग के पास फिलहाल नहीं है।
हरिद्वार आज तीसरे स्थान पर रहा। यहां कुल 42 मामले सामने आए। इनमें से तीस पुराने कोरोना पीढ़ितों के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं। जबकि 12 लोगों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री विभाग के पास फिलहाल नहीं है।
देहरादून में आज 33 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हें। आश्चर्य की बात है की इन सभी लोगों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री विभाग के पास फिलहाल नहीं है। टिहरी में आज 13 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें से चार मुंबई, एक दिल्ली व एक ओमान से लौटा है। सात लोगों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री विभाग के पास फिलहाल नहीं है।
अल्मोड़ा में आज दस कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यहां भी इन सभी लोगों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री विभाग के पास फिलहाल नहीं है। चंपावत में आज पांच कोरोना संक्रमित मिले हैं। तीन पुराने कोरोना पीड़ितों के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हें। जबकि दो लोगों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री विभाग के पास फिलहाल नहीं है। चमोली में आज दो सेना के स्टाफ कोरोना संक्रमित मिले हैं। दोनों ही आगरा से यहां आए थे। बागेश्वर में आज एक कोरोना संक्रमित मिला है। उसकी फिलहाल विभाग के पास कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है।
आज प्रदेश में चार कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। सुशीला तिवारी चिकित्सालय में 57 साल के एक और 50 साल के दो कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा है। इसके अलावा एम्स ऋषिकेश में 80 साल के कोरोना संक्रमित ने भी दम तोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *