अल्मोड़ा न्यूजः शहरी क्षेत्र में 24 घंटे और पर्वतीय क्षेत्रों में 48 घंटे के भीतर मिले कोविड जांच की रिपोर्ट-मुख्यमंत्री

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाकोविड-19 की जांच के लिए सैंपल लेने के बाद शहरी क्षेत्रों में 24 घण्टे और पर्वतीय क्षेत्रों में 48 घण्टे के भीतर रिपोर्ट…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कोविड-19 की जांच के लिए सैंपल लेने के बाद शहरी क्षेत्रों में 24 घण्टे और पर्वतीय क्षेत्रों में 48 घण्टे के भीतर रिपोर्ट अवश्य मिले। साथ ही रिकवरी रेट बढ़ाया जाए और टेस्टिंग बढ़ाते हुए आरटीपीसीआर टेस्ट पर विशेष ध्यान दिया जाए। ऐसे निर्देश आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिलाधिकारियों को दिए। मुख्यमंत्री ने आज वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये सभी जिलों में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि अभी कोरोना संक्रमण का खतरा टला नहीं है, लिहाजा कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करें और पूरी सतर्कता बरती जाए। साथ ही होम आईसोलेशन में रखे लोगों की नियमित जानकारी ली जाये और वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा विजिट किया जाय। उन्होंने कहा कि कोविड जैसे लक्षण होने के बावजूद जांच कराने से मना करने वाले लोगों पर सख्ती बरती जाय। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि किसी कोविड मरीज को हायर सेंटर रेफर करना जरूरी हो, तो इसमें विलम्ब नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने रिकवरी रेट बढ़ाने, टेस्टिंग बढ़ाने और आरटीपीसीआर टेस्ट पर खासा ध्यान देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि उद्देश्य कोविड-19 से लोगों को बचाना होना चाहिए, न कि चालान कर राजस्व वसूलना। बिना मास्क दिये चालान करने वालों पर भी सख्त कारवाई करने के निर्देश दिए।
वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने कहा कि कोरोना वैक्सिनेशन के लिए भी पूरी तैयारी कर ली जाय। उन्हांेने कहा कि जिला टास्क फोर्स एवं ब्लॉक टॉस्ट फोर्स की नियमित बैठकें की जाय। डीजी लॉ एण्ड ऑर्डर अशोक कुमार ने पर्यटक स्थलों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर कोरोना से बचाव के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों को विभिन्न माध्यमों से जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *