हल्द्वानी न्यूज : मनौरा रेंज में झाडियों के बीच मिला गाय का शव, गुलदार के हमले में घायल किशोरी बेस से एम्स ऋषिकेश रेफर

हल्द्वानी। मनौरा रेंज में जंगली जानवर द्वारा मारी गई लावारिस गाय का शव मिला है। शव तकरीबन एक सप्ताह पुराना माना जा रहा है। आज…


हल्द्वानी। मनौरा रेंज में जंगली जानवर द्वारा मारी गई लावारिस गाय का शव मिला है। शव तकरीबन एक सप्ताह पुराना माना जा रहा है। आज सुबह घास लेने गई महिलाओं ने झाडियों में गाय के शव को देख वन विभाग को इसकी जानकारी दी। इस बीच फतेहपुर गांव में गुलदार के हमले में पांच दिन पूर्व घायल किशोरी की हालत बिगड़ने पर उसे हल्द्वानी से एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार गुलदार के हमले में घायल किशोरी का हल्द्वानी के बेस चिकित्सालय में उपचार चल रहा था लेकिन उसकी हालत लगातार बिगड़ते जाने पर कल शाम उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। जबकि इसी गुलदार के हमले में घयल हुई आठ महिने की बालिका की हालत में सुधार बताया जा रहा है। उधर गुलदार को आदमखोर घोषित किए जानो के बाद से शिकारी वन विभाग की टीम के साथ लगातार आसपास गश्त कर रहे हैं। लेकिन गुलदार उन्हें नहीं मिला है। इस बीच ग्रामीणों ने दावा किया है कि कल रात एक ग्रामीण की छत पर गुलदार दिखाई पड़ा लेकिन इस घटना की वन विभाग की ओर से पुष्टि नहीं की गई है।

आज सुबह जब गांव की महिलाएं मनौरा रेंज के जंगल घास काटने के लिए गई थीं तब उन्हें बलजीत सिंह की जमीन पर उगी झाड़ियों के बीच एक गाय का मृत शरीर दिखाई पड़ा। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची व शव का निरीक्षण किया। टीम के अनुसार गाय का शव सात-आठ दिन पुराना लग रहा है। इसे गुलदार ने ही मारा है या अन्य किसी हिंसक पशु ने यह भी साफ नहीं हुआ है।

क्रिएटिव न्यूज एक्सप्रेस की खबरों को अपने मोबाइल पर पाने के लिए लिंक को दबाएं Link

लो कर लो बात, बिहार में भाजपा प्रत्याशी का टिकट ले उड़ा हमनाम कार्यकर्ता, नामांकन भी करा दिया, फिर ऐसे हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *