दुःखदः सीआरपीएफ के जवान की सड़क दुर्घटना में मौत, नम आंखों से दी अंतिम विदाई

छुट्टी बीताकर चंद रोज पहले ही बागेश्वर से गए थे छत्तीसगढ़ सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरसीआरपीएफ में तैनात एक जवान की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो…

खबरदार! अगर पालतू गौवंशीय पशु आवारा छोड़े, तो चालानी कार्यवाही तय

  • छुट्टी बीताकर चंद रोज पहले ही बागेश्वर से गए थे छत्तीसगढ़

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
सीआरपीएफ में तैनात एक जवान की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई है। वह छत्तीसगढ़ में तैनात थे। उनका पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचा, जहां से परिजनों व अन्य लोगों ने अंतिम दर्शन किए। इसके बाद सरयू-गोमती संगम पर जवान को स्वजनों और ग्रामीणों ने नम आंखों के साथ अंतिम विदाई दी। पुलिस की टुकड़ी ने शोक में शस्त्र उल्टे किए और श्रद्धांजलि दी।

डुंगर गांव निवासी 45 वर्षीय देवेंद्र सिंह परिहार पुत्र स्व. गुसाई सिंह परिहार सीआरपीएफ में छत्तीसगढ़ में तैनात थे। वह बीते पांच सितंबर को अवकाश पर घर आए थे। 22 सितंबर को यहां से ड्यूटी पर चले गए थे। रास्ते में छत्तीसगढ़ में वाहन से उतरे। किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां उपचार की दौरान उनका निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शनों के लिए उनके गांव लाया गया। घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सरयू-गोमती संगम पर कोतवाल कैलाश नेगी के नेतृत्व में जवानों ने उन्हें सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी। उनके निधन पर कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, नगर पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल पूर्व दर्जा मंत्री राजेन्द्र टंगड़िया, घनश्याम सिंह परिहार आदि ने गहरा दुख जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *