कोसी नदी में डूबे चमोली निवासी दूसरे जवान का शव तीसरे दिन बरामद

नैनीताल/गरमपानी। गरमपानी में कोसी नदी में डूबे दूसरे जवान का शव आज मंगलवार को तीसरे दिन बरामद हुआ। आपको बता दें रविवार की शाम एयर…

नैनीताल/गरमपानी। गरमपानी में कोसी नदी में डूबे दूसरे जवान का शव आज मंगलवार को तीसरे दिन बरामद हुआ। आपको बता दें रविवार की शाम एयर फोर्स यूनिट भवाली के कुछ संविदा कर्मी जवान भुजान से आगे (कोतवाली रानीखेत, जनपद अल्मोड़ा) नदी में नहाने गए थे। इसी दौरान दो जवान नदी की लहरों में समा गए। उसी दिन घटनास्थल से करीब चार किमी दूर एक जवान का शव बरामद हो गया था, जबकि दूसरे की तलाश जारी थी। जिसका आज मंगलवार को शव बरामद हुआ है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आज मंगलवार को पुन सर्चिंग अभियान चलाया गया तो रतौड़ा पुल से 500-700 मीटर नीचे बेतालघाट की तरफ कोसी नदी के बीच सर्चिंग अभियान के दौरान 28 वर्षीय संजय पांडे पुत्र स्वर्गीय जनार्दन पांडे निवासी ग्राम कुराड थाना थराली जिला चमोली का शव बरामद किया गया। मौके पर गुमशुदा के परिजन मौजूद थे तथा उनके द्वारा शव की शिनाख्त की गई। थाना बेतालघाट द्वारा पुलिस द्वारा पंचायत नामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेज दिया गया।

बता दें कि रविवार को ही डॉ. जगदीश चंद्र, पुलिस अधीक्षक अपराध यातायात, प्रमोद साह क्षेत्राधिकारी भवाली के पर्यवेक्षण में थाना बेतालघाट एवं एसडीआरएफ की टीम द्वारा सर्च अभियान चलाया गया था, सर्चिंग अभियान के दौरान 25 वर्षीय रवि शंकर यादव पुत्र स्वर्गीय लालचंद यादव निवासी ग्राम कारजो पीओ पतन जिला सिकार का शव बरामद कर पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु नैनीताल भेज दिया था। जिसके बाद अन्य जवान संजय पांडे पुत्र स्वर्गीय जनार्दन पांडे निवासी ग्राम कुराड थाना थराली जिला चमोली की तलाश शुरू की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका, सोमवार 22 अगस्त को भी संजय पांडे की तलाश के लिए भुजान से रतौड़ा पुल तक करीब 15 किलोमीटर तक सर्च अभियान चलाया गया लेकिन कोई जानकारी प्राप्त नहीं मिल पाई।

आज मंगलवार को फिर से पुन सर्चिंग अभियान चलाया गया तो रतौड़ा पुल से 500-700 मीटर नीचे बेतालघाट की तरफ कोसी नदी के बीच सर्चिंग अभियान के दौरान संजय पांडे का शव बरामद किया गया, मौके पर गुमशुदा के परिजन मौजूद थे तथा उनके द्वारा शव की शिनाख्त की गई। जिसके बाद थाना बेतालघाट पुलिस द्वारा पंचायत नामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेजा गया।

सर्चिंग टीम में उप निरीक्षक रमेश पन्त थाना बेतालघाट, उप निरीक्षक मनोज रावत टीम प्रभारी एसडीआरएफ नैनीताल, कांस्टेबल दीपक सिंह, कांस्टेबल जीवन मेहरा, कांस्टेबल अनिल कुमार, एसडीएम के अन्य कर्म.गण शामिल रहे।

यह भी पढ़े : Nainital High Court ने किए कई जजों के प्रमोशन और तबादले, देखें लिस्ट

यह भी पढ़े : KBC में अमिताभ के साथ नजर आएंगे हल्द्वानी के प्रशांत शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *