HomeAccidentबागेश्वर ब्रेकिंग : दुर्घटना में मारे गए युवक का शव व घायल...

बागेश्वर ब्रेकिंग : दुर्घटना में मारे गए युवक का शव व घायल महाराष्ट्र से गरुड़ को रवाना

Ad

बागेश्वर। महाराष्ट्र से गरूड़ आ रही टैम्पो ट्रेवलर के हादसाग्रस्त होने के बाद एक मृतक व घायल लोगों को वहां के जिला प्रशासन ने उत्तराखंड के लिए रवाना कर दिया है। गुना के जिलाधिकारी एस विश्वनाथन ने सांसद अजय टम्टा को बताया कि शव को लेकर एक एंबुलेंस व घायलों को लेकर एक वाहन उततराखंड के लिए आज लगभग पांच बजे वहां से रवाना हुआ।
गुरूवार की सायं गुना में हुई वाहन दुर्घटना में गरूड़ के एक युवक की मौत हो गई थी। जबकि 11 लोग घायल हो गए थे। घटना की जानकारी मिलते ही सांसद अजय टम्टा ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर व क्षेत्रीय सांसद केपी यादव समेत डीएम एस विश्वनाथन से वार्ता की। जिलाधिकारी एस विश्वनाथन ने सांसद अजय टम्टा को आश्वस्त किया कि उन्होंने गंभीर रूप से घायलों की तीमारदारी के लिए पुलिस को निर्देश दिया है। जबकि उनके साथ वाहन में सवार कुछ अन्य लोग भी रूके हैं। दोनों घायलों को ग्वालियर के निजी चिकित्सालय में भर्ती किया गया है तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी एस विश्वनाथन ने बताया कि घायलों को सायं लगभग पांच बजे वाहन का परीक्षण करवा कर भेजा गया है। जबकि मृतक के शव को एंबुलेंस से भेजा गया है।
साथ ही वहां के प्रशासन ने घायलों को रास्ते के लिए नगद खर्च, भोजन की भी व्यवस्था की है।
दरअसल गुना में जिस स्थान पर गरूड़ के यात्रियों का वाहन दुर्घटना ग्रस्त हुआ वहां पर एक अन्य वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। जिसमें दस लोगों की मौत हुइ्र थी। जिलाधिकारी एस विश्वनाथन ने बताया कि उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर तुरंत आदेश दिया था कि सभी घायलों और मृतकों को एंबुलेंस के माध्यम से भेजा जाय। जिस पर सभी घायलों को लेकर वहां की कई एंबुलेंस उप्र गई हैं, जिससे वहां एंबुलेंस की दिक्कत हो गई। परंतु सांसद अजय टम्टा ने जिलाधिकारी से कहा कि गुना से बागेश्वर लंबा समय है इसलिए शव को एंबुलेंस से ही पर्याप्त व्यवस्था के साथ भेजा जाना आवश्यक है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments