बागेश्वर : चुचेर मोटर मार्ग में जेसीबी के सड़क से नीचे गिरने से दो की मौत, दो घायल

बागेश्वर। धरमघर माझखेत मोटर मार्ग में सड़क निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन के सड़क से नीचे गिर जाने से ऑपरेटर और एक अन्य व्यक्ति…

बागेश्वर। धरमघर माझखेत मोटर मार्ग में सड़क निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन के सड़क से नीचे गिर जाने से ऑपरेटर और एक अन्य व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि सड़क में कार्य कर रही जेसीबी मशीन शाम को चुचेर से धरमघर की तरफ आ रही थी तभी मशीन सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गई मशीन में ऑपरेटर के अलावा 4 अन्य लोग सवार थे।जेसीबी ऑपरेटर और एक अन्य व्यक्ति मशीन के साथ ही नीचे जा गिरे और 3 अन्य लोग मशीन से कूद गए। जिसमें से दो लोग एक नेपाली मजदूर है और दूसरा मशीन में हेप्लर का काम करता था गंभीर रूप से घायल हो गए।

जिनको टेक्सी चालक सुंदर सिंह द्वारा धरमघर लाया गया उसके बाद सामाजिक कार्यकर्ता और ग्राम प्रधान बास्ती केदार महर द्वारा 108 में कॉल करके एम्बुलेंस को बुलाकर घायलों को बेरीनाग अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टर पाटनी ने घायलों का उपचार किया और बताया कि नेपाली मजदूर की हालत थोड़ी सही है परंतु दूसरे घायल के सर में गंभीर चोट की वजह से उसको अल्मोड़ा रेफर किया जा रहा है।इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है वहीं दुर्घटना के कारणों का पता नहीं लग पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *