हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग पर हनुमानगढ़ी के पास आया मलबा, चार घंटे बंद रहा मार्ग

नैनीताल। मानसून सीजन शुरू हो चुका है, ऐसे में बारिश के कारण सड़कों पर मलबा आने, जाम लगने, भूस्खलन आने का भी सिलसिला शुरू हो…

नैनीताल। मानसून सीजन शुरू हो चुका है, ऐसे में बारिश के कारण सड़कों पर मलबा आने, जाम लगने, भूस्खलन आने का भी सिलसिला शुरू हो चुका है।

बीती देर से रात और सुबह हुई बारिश के कारण हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग पर हनुमानगढ़ी मंदिर के पास मलबा आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया। जिससे अखबार, सब्जी और दूध की गाड़ियां भी दोनों तरफ फंस गयी। मलबा आने से मार्ग करीब चार घंटे बंद रहा। इसके अलावा बारिश से हल्द्वानी व भवाली रोड से भी वाहनों का आवागमन प्रभावित हुआ।

इधर नगर में राजभवन रोड पर भी भूस्खलन हुआ है। सड़क किनारे का एक पैरापिट ठंडी सड़क की ओर खाई में चला गया है, जबकि कुछ छोटे बोल्डर भी आए हैं। इससे पहले नगर में सुबह करीब तीन-साढ़े तीन बजे से भारी बारिश हुई, जो सुबह करीब 6 बजे तक तेज एवं 7 बजे तक हल्की होती रही।

इस कारण जगह-जगह नाले उफन पर आए। करीब 5 बजे हल्द्वानी रोड पर त्रिमूर्ति से अगले गधेरे में भारी मात्रा में मलबा आ गया। इस कारण यातायात पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया। करीब 9 बजे यानी 4 घंटे बाद सड़क मार्ग खुल पाया।

नैनीताल घूमकर हंसी खुशी वापस लौट रहे थे पर्यटक, तभी हुआ हादसा – महिला की मौत, 6 घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *