हल्द्वानी : बागेश्वर की बेटी दीपा दानू ने किया कोरोना पीड़ितों के लिए प्लाज्मा दान

हल्द्वानी। जहां एक ओर समाज में कई लोग किसी जरुरतमंद के लिए रक्त की जरूरत पड़ने पर रक्तदान जैसे पुण्य कार्य करने के लिए कई…

हल्द्वानी। जहां एक ओर समाज में कई लोग किसी जरुरतमंद के लिए रक्त की जरूरत पड़ने पर रक्तदान जैसे पुण्य कार्य करने के लिए कई भ्रम की वजह से घबराते हैं, वहीं दूसरी ओर शनिवार को हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था (सहायता समूह) के बैनर तले सुशीला तिवारी चिकित्सलाय में भर्ती मरीजों को प्लाज़्मा की जरूरत पड़ने पर बग्वालीपोखर-द्वाराहाट-अल्मोड़ा/पैतृक गांव कपकोट बागेश्वर (वर्तमान में हल्द्वानी निवासी) निवासी दीपा दानू प्लाज्मा डोनेशन किया।

दीपा दानू कुछ दिन पूर्व ही कोरोना बीमारी से लड़कर स्वस्थ होकर आयी हैं, दीपा बिना किसी हिचकिचाहट के प्लाज्मा डोनेशन को राजी हुई और सुशीला तिवारी ब्लड बैंक में पहुंचकर प्लाजमा डोनेशन किया। दीपा दानू के इस पुण्य कार्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं मिल रही है।

महिला होते हुए भी बिना हिचकिचाहट के एक फोन कॉल करने पर तत्काल ब्लड बैंक पहुंचकर प्लाज्मा रक्त डोनेट किया, उन्होंने अपेक्षा जताई कि उनके इस कार्य को देखकर निश्चित ही कई लोग प्लाज़्मा डोनेशन और रक्तदान करने हेतु आगे आएंगे।

खबरों को अपने मोबाइल पर पाने के लिए Click Now
Link

पीएम मोदी ने जारी किया 100 रुपए का सिक्का, जानें खासियत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *