हल्द्वानी : दीपक बल्यूटिया ने 300 जरुरतमंद परिवारों को दिया राशन

हल्द्वानी। दीपक बल्यूटिया ने आज कैम्प कार्यालय, पोलिशीट काठगोदाम में लगभग 300 जरुरतमंद परिवारों को राशन उपलब्ध कराया। दीपक बल्यूटिया ने बताया कि राहुल गांधी…


हल्द्वानी। दीपक बल्यूटिया ने आज कैम्प कार्यालय, पोलिशीट काठगोदाम में लगभग 300 जरुरतमंद परिवारों को राशन उपलब्ध कराया।

दीपक बल्यूटिया ने बताया कि राहुल गांधी ने कोरोना महामारी की वजह से उत्पन्न कठिन समय में जन सेवा करने हेतु कांग्रेसजनों से अपील की है जिसके क्रम आज कैम्प कार्यालय, पोलिशीट, काठगोदाम से 300 जरुरतमंद परिवारों को राशन उपलब्ध कराया गया। ये अभियान 10 मई से लगातार चल रहा है। राशन वितरण कार्यक्रम के माध्यम से अब तक लगभग 2700 लोगों को राशन उपलब्ध कराया जा चुका है।

बल्यूटिया ने कहा वर्तमान समय में लोगों को आजीविका का संकट उत्पन्न हो रहा और वह सरकार से जरुरत मंद परिवारों की सहायता स्वरूप उनके खातों में 10-10 हजार रुपये डालने की मांग करते आ रहे हैं मगर सरकार का ध्यान सिर्फ 2022 के चुनाव की ओर केंद्रित है। सरकार को बेरोजगारी, महंगाई व जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं, जिसका जवाब जनता 2022 में भाजपा सरकार को बेदखल कर देगी।

उत्तराखंड ब्रेकिंग : अस्मत के लुटेरे से बचाने आये दो मददगारों ने ही कर दिया दुष्कर्म, महिला ने कोतवाली में लिखाई रपट

10वीं-11वीं के नंबरों के आधार पर बनेगा CBSE Board का रिजल्ट, नतीजों की तारीख भी घोषित

Uttarakhand : खरीदना था “साइबेरियन हस्की”, मिल गया “साइबर ठग”, Online dog delivery के नाम पर 02 लाख की ठगी

Uttarakhand : खाई में समाया मैक्स वाहन, तीन लोगों की दर्दनाक मौत

कमरे में लटक रही पिता की लाश के पास 03 दिन तक भूखे-प्यासे बैठे रहे दो मासूम, पुलिस आई तो खुला यह राज…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *