गोमती नदी में दीपदान एवं महाआरती

नमामि गंगे अभियान के तहत बैजनाथ में विविध कार्यक्रम
क्विज में सेंट एडम्स पब्लिक स्कूल गरुड़ प्रथम

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः नमामि गंगे अभियान के तहत पर्यटन नगरी बैजनाथधाम में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ उपजिलाधिकारी राजकुमार पांडे ने की। इस मौके पर गोमती नदी में दीपदान, महाआरती का आयोजन भी किया गया।

जनपद से पहली बार भारतीय प्रशासनिक परीक्षा में 102 वीं रैंक लाकर जिले का नाम रोशन करने वाली कल्पना पांडे, उनके पिता रमेश चंद्र पांडे व माता मंजू पांडे को जनप्रतिनिधियों, आदर्श रामलीला कमेटी गरुड़ व तहसील प्रशासन ने सम्मानित किया। कल्पना ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लक्ष्य को केंद्रित करते हुए कठोर परिश्रम करना चाहिए। महिलाओं को अपनी आर्थिकी मजबूत करने के लिए स्वावलंबी बनना चाहिए।

Advertisement

उप जिलाधिकारी राजकुमार पांडे ने कहा कि गंगा की स्वच्छता को संरक्षित करने के लिए नमामि गंगे योजना चलाई गई है। गोमती नदी किनारे दीपदान व गंगा आरती कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। संचालन चंद्रशेखर बड़सीला ने किया। इस दौरान तहसीलदार तितिक्षा जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्सवाण, जिपंस जनार्दन लोहुमी, भाजपा जिला महामंत्री घनश्याम जोशी, संजय परिहार, पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या, बीईओ कमलेश्वरी मेहता, बीआरपी भुवन भट्ट,अनिल पांडे, विनोद भट्ट, देवेंद्र बिष्ट, नवीन मिश्रा, दलीप भाकुनी आदि मौजूद थे।
क्विज व पेंटिंग के विजेता

क्विज में सेंट एडम्स पब्लिक स्कूल गरुड़-प्रथम, कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल गरुड़-द्वितीय व राइंका वज्यूला-तृतीय जबकि पेंटिंग में कशिश चन्याल-प्रथम, करुणा तिवारी-द्वितीय व प्रियांशु आर्या-तृतीय।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here